The Lallantop

सिर्फ 1500 रुपये में 4G फोन!

कितनी बार पढ़ोगे? 1500 रुपए ही लिखा है.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
इंटरनेट तो सस्ता हो गया. मगर फोन की कीमत अभी उस तरह सस्ती नहीं हुई जैसे डाटा के प्राइस. रिलायंस जियो ने तो मार्केट में सस्ता डाटा लाकर ता ता थैया कर दी. बाकी कंपनियों की हालत ये हुई कि अपने कस्टमर को खुद से जोड़े रखने के लिए उन्हें भी तरह-तरह के ऑफर देने पड़े. अब मार्केट में एक और धमाल मचने जा रहा है. सस्ता इन्टरनेट के बाद, सस्ता मोबाइल. जी हां 4जी मोबाइल सिर्फ 1500 रुपये में. 15 के बाद लगे ज़ीरो दोबारा मत पढ़िए आपने सही पढ़ा है सिर्फ पंद्रह सौ रुपये. 4जी नेटवर्क को सपोर्ट करने वाला ये फीचर फोन जल्दी ही मार्केट में में उतरने वाला है. खबर ये नहीं कि एक और 4जी फीचर मार्केट में आ जाएगा. बल्कि खबर उसकी कीमत ही है. क्योंकि अभी तक इतना सस्ता मोबाइल मार्केट में नहीं है. 15 सौ वाले मोबाइल फोन पर चाइनीज कंपनी स्प्रेडट्रम कम्यूनिकेशंस काम कर रही है. कंपनी के मुताबिक वह फोन की शुरुआती कीमत को अभी के मुकाबले आधा करने की बात कर रही है. पहले ख़बरें आई थीं कि रिलायंस जियो करीब 2 हज़ार रुपये का फोन ला सकता है, उसने तो अभी ऐलान किया नहीं है. लेकिन इस कंपनी ने बता दिया. स्प्रेडट्रम कम्यूनिकेशन के इंडिया हेड नीरज शर्मा ने इकोनॉमिक्स टाइम्स से कहा, ‘हम ऐसी टेक्नॉलॉजी पर काम कर रहे हैं जिसके तहत बाजार में 1,500 रुपये तक के 4जी फीचर फोन आएंगे. हमने इसके लिए अपने पार्टनर्स के साथ कॉन्सेप्ट प्रमोशन शुरू कर दिया है.' फ़रवरी में लावा ने 4जी तकनीक को सपोर्ट करने वाला एक मोबाइल लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 3, 333 रुपये थी. माइक्रोमैक्स के 4जी फीचर फोन की कीमत भी करीब 3,000 से शुरू होती है. ऐसे में माना जा रहा है कि ये मोबाइल इनकी कीमत का आधा होगा. शंघाई बेस्ड स्प्रेडट्रम कम्यूनिकेशंस बेसबैंड चिप सेगमेंट में सधी ग्रोथ हासिल कर रही है. चिपसेट, किसी भी मोबाइल हैंडसेट का एक अहम हिस्सा है और डिवाइस की कीमत में इसकी बड़ी हिस्सेदारी होती है. इस कंपनी की रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ दो साल पुरानी पार्टनरशिप है. ये कंपनी रिलायंस जियो के LYF के कुछ स्मार्टफोन में प्रोसेसर देती है. ऐसे में ये भी माना जा रहा है कि स्प्रेडट्रम कम्यूनिकेशन जिस पार्टनर की बात कर रहा है, वो रिलायंस जियो हो और फिर दोनों मिलकर 15 सौ रुपये की कीमत वाला 4जी मोबाइल फोन लॉन्च करें. कंपनी का कहना है कि उसे टेक्नॉलजी ईजाद करने और डिवाइसेज को मार्केट तक पहुंचाने में करीब छह महीने लग सकते हैं. तो थोड़ा इंतजार करिए सस्ते 4जी फोन का.
ये भी पढ़िए :

वॉट्सऐप पर आ गया तमाम दिक्कतों से छुटकारा दिलाने वाला फीचर

Advertisement

अगर आपका जियो सिम अब तक बंद नहीं हुआ तो खुश मत होइए!

जियो की वजह से एयरटेल और आइडिया को इतना नुकसान?

Advertisement
Advertisement