फिलहाल योगी मुंबई दौरे पर हैं. ये उनका पिछले 3 साल में दूसरा मुंबई टूर है. यूपी में फिल्म सिटी की बात फिर तूल पकड़ने लगी. बताया जा रहा है कि योगी इस सिलसिले में कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ से मिलेंगे. उनके इस दौरे का मकसद यूपी में बिजनेस लाना है. बॉलीवुड के अलावा टॉप बैंकर्स, कारोबारी भी उनकी लिस्ट पर हैं. 01 दिसम्बर को उन्होंने अक्षय कुमार से भी मुलाकात की. अक्षय से उन्होंने फिल्म सिटी का प्लान डिस्कस किया.
योगी आदित्यनाथ बुधवार को कुछ बॉलीवुड फिल्ममेकर्स से मिलेंगे. यूपी फिल्म सिटी के मुद्दे पर चर्चा करने के लिए.
बता दें कि इन्वाइट किये गए फिल्ममेकर्स में सुभाष घई, बोनी कपूर, राजकुमार संतोषी, सुधीर मिश्रा, रमेश सिप्पी, तिग्मांशु धूलिया, मधुर भंडारकर, उमेश शुक्ला, भूषण कुमार, जयन्तीलाल गड़ा और सिद्धार्थ रॉय कपूर जैसे नाम हैं. हालांकि, योगी के इस दौरे का हर ओर से स्वागत नहीं हुआ. सबसे पहले तो राज ठाकरे की एमएनएस ने शुरुआत की. योगी के होटल के बाहर पोस्टर लगाकर. पोस्टर में उन्हे बिना नाम लिए 'ठग' तक कहा गया. पोस्टर में लिखा था,

एमएनएस का लगाया हुआ पोस्टर. फोटो - ट्विटर
कहां राजा भोज, कहां गंगू तेली. नाकाम राज्य की बेरोजगारी छुपाने के लिए मुंबई के उद्योग को यूपी ले जाने आया है ये ठग. शिवसेना नेता और राज्य सभा सांसद संजय राउत ने भी योगी को आड़े हाथों लिया. उन्होंने पूछा, क्या सीएम योगी अन्य राज्यों में बने फिल्म सिटी को लेकर भी वहां के कलाकारों से बात करेंगे, या सिर्फ मुंबई में ही ऐसा करने वाले हैं? मुंबई की फिल्म सिटी को दूसरी जगह शिफ्ट करना आसान नहीं है.
संजय राउत ने इससे आगे कहा,
साउथ इंडिया में भी फिल्म उद्योग बड़ा है, वेस्ट बंगाल और पंजाब में भी फिल्म सिटी है. क्या योगी जी वहां पर भी जाएंगे, वहां के कलाकारों और फिल्ममेकर्स से भी मिलेंगे? या फिर ये सब बस मुंबई में ही करेंगे.