
केस वापस लेने के लिए ADM की चिट्ठी
केस क्या है
धारा 376 यानी बलात्कार का केस. केस की बुनियाद थोड़ी पुरानी है. 2003 में अटल बिहारी वाजपेई की सरकार ने मंत्रिमंडल में फेरबदल किया. इसी फेरबदल में चिन्मयानंद को केंद्रीय राज्यमंत्री का दर्जा मिला. इसके कुछ समय पहले चिन्मयानंद के संपर्क में बंदायूं की एक लड़की आई जो इनकी शिष्या और साध्वी बनी. 30 नवंबर 2011 को इस शिष्या ने चिन्मयानंद के खिलाफ शाहजहांपुर कोतवाली में रिपोर्ट लिखाई. रेप और जान से मारनी की धमकी का केस दर्ज हुआ. चिन्मयानंद को अरेस्ट होने का डर था इसलिए हाईकोर्ट पहुंचे. सफाई दी कि ये पॉलिटिकल साजिश है. उनकी इमेज खराब करने के लिए ये सब किया जा रहा है. हाईकोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर स्टे लगा दिया. तब से केस चल रहा है स्वामी का कारोबार भी.
विक्टिम की तरफ से दर्ज कराया गया केस
पावरफुल बाबा
चिन्मयानंद के भौकाल का अंदाजा इसी से लगा लो कि सीएम योगी आदित्यनाथ इनके आश्रम में मेहमान हुए थे. इसी 25 फरवरी को. मुमुक्षु युवा महोत्सव हो रहा था उसी में शिरकत करने पहुंचे थे. इस महोत्सव में बाबा जी की खूब आरती उतारी गई थी. उस आरती का जो वीडियो जारी हुआ था वो हमारे सिस्टम की पोल खोलने वाला था. बड़े आईएएस और पीसीएस अधिकारी आरती का थाल धामे हुए थे. ये थे शाहजहांपुर के मुख्य विकास अधिकारी यानी CDO संजीव सिंह और ADM जीतेंद्र शर्मा. मजे की बात ये है कि शासन की तरफ से केस वापस लेने की जो चिट्ठी भेजी गई है उसमें इन्हीं जीतेंद्र शर्मा के दस्तखत हैं. पीड़िता के पति का आरोप है कि स्वामी ने रसूख, पैसे और महंगे वकीलों का इस्तेमाल करके केस के साथ खूब खेला है.
चिन्मयानंद की आरती उतारते अफसर

सीएम योगी और पीएम मोदी के साथ चिन्मयानंद
विक्टिम को केस वापसी के विषय में जानकारी नहीं
सीएम योगी ने पिछले साल ही कह दिया था कि राजनीतिक कारणों से दर्ज मुकदमे वापस लिये जाएंगे. चिन्मयानंद के लिए इससे सुनहरा मौका और क्या हो सकता था. विक्टिम से हमारी फोन पर बातचीत हुई तो पता चला कि उनसे बिना कोई बातचीत किये सरकार ने खुद फैसला ले लिया. सरकार का काम पीड़ित को न्याय दिलाना होता है. लेकिन यहां उल्टी गंगा बह रही है. योगी जी बलात्कार के आरोपी के साथ गलबहियां कर रहे हैं. उनके अफसर उसी आरोपी बाबा की आरती उतार रहे हैं. सभी आरोपियों से केस वापस कर लो तो अपराध ऐसे ही खत्म हो जाएंगे. फिलहाल विक्टिम के पति ने राज्यपाल और सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा को इस मामले में चिट्ठी लिखी है.ये भी पढ़ें
यूपी में BJP विधायक पर रेप का आरोप लगाने वाली महिला के पिता की जेल में मौत



















.webp)




