The Lallantop

दुनिया का सबसे छोटा बैग, सुई की नोक के नीचे दब जाए इतना छोटा, पॉकेट भी है!

बैग को आप बिना माइक्रोस्कोप के देख नहीं सकते हो. समझ नहीं आ रहा, ये बैग इंसानों के लिए है या चीटियों के लिए.

Advertisement
post-main-image
इस बैग की साइज़ 657×222×700 माइक्रोमीटर है. (फ़ोटो/MSCHF इंस्टाग्राम)

‘Louis Vuitton’. एक फ्रेंच ब्रांड है. इसके लग्ज़री बैग, चश्मे, घड़ियां और भी कई सामान इलीट क्लास, बोले तो अमीर वर्ग में काफी फेमस हैं. मोटी कमाई करने वालों का ब्रांड. अब ज्यादा जलने की जरूरत नहीं है. 'अमीरों के चोचले' बोलकर जलन कम करें और मुद्दे पर आएं. आज लुई विटॉ की बात इसलिए क्योंकि मार्केट में इसके लोगो वाला एक नया हैंडबैग आया है. बैग की खासियत ये है कि आप उस बैग को देख नहीं सकते, बिना माइक्रोस्कोप के. मतलब इतना छोटा है सुई की नोक के नीचे दब जाए. समझ नहीं आ रहा ना कि ये हैंडबैग इंसानों के लिए है या चीटियों के लिए.

Advertisement

बैग पर लोगो लगा है लग्ज़री ब्रांड लुई विटॉ का. लेकिन लुई विटॉ ने इसे नहीं बनाया है. अलग-अलग आर्ट वर्क को कलेक्ट करने वाली अमेरिकी कंपनी MSCHF ये बैग तैयार कर इस पर लुई विटॉ का लोगो लगा दिया है.

सुई के छेद जितना बैग 

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक इस बैग का साइज़ 657×222×700 माइक्रोमीटर है. अब ये कैसे समझाएं कितना छोटा है. यूं समझें नमक के दाने से भी छोटा. सुई के छेद जितना. लेकिन रुकिए, अभी और सुनिए. इस बैग की पॉकेट भी है. अब वो कितनी छोटी है. धूल के कण से भी छोटी. 

Advertisement

ये बैग दिखने में लुई विटॉ की बैगों की कैटेगरी ‘ऑन-द-गो टोटे’ (Louis Vuitton OnTheGo handbag) जैसा लगता है. इंस्टाग्राम पर इस बैग की फ़ोटो शेयर की है MSCHF (बिग रेड बूट्स के क्रिएटिव कलेक्टिव) ने. इस प्रोफाइल से लिखा गया, 

'फैरेल (Pharrell's) की आने वाले ऑक्शन के लिए  MSCHF का माइक्रोस्कोपिक हैंडबैग. अगले हफ्ते, फैशन वीक के दौरान पेरिस में नए डिजाइन का ऑक्शन होगा. ये बैग समुद्री नमक के एक दाने से भी छोटा और सुई के छेद से गुजरने जितना है. यह पर्स इतना छोटा है कि आपको इसे देखने के लिए एक माइक्रोस्कोप की जरूरत पड़ेगी. बड़े हैंडबैग, नॉर्मल हैंडबैग और छोटे हैंडबैग हैं, लेकिन यह बैग छोटे बैग की अंतिम स्टेज है.'

बैग की फ़ोटोज़ पर कई लोगों ने कॉमेंट्स किए हैं. बताया वो इस बैग का कैसे यूज कर सकते हैं. Mikey Fowler नाम के यूजर ने लिखा, 

Advertisement

‘मैं इस बैग को चुराऊंगा, फिर इसे खाऊंगा. ताकि ये किसी को ना मिले.’

सैम मॉरिसन नाम के इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा,

‘Spirit Airlines अभी भी ये बोलेगा- आपको इस बैग को भी चेक करवाने की जरूरत है.’

एक अन्य यूजर ने लिखा,

‘सोचो अगर ये बैग आपसे गिर जाए तो!’

एक ने लिखा, 

‘आखिरकार एक ऐसा बैग जो सारे कैश में फिट हो जाता है.’

ओटावियो रोजा नाम के यूजर ने लिखा, 

‘ईमानदारी से एक बात. अगर मैं सच में अमीर होता तो ये बैग खरीदता. और इसे मैग्नीफाइंग ग्लास कैबिनेट के नीचे रख देता. यह बहुत मज़ेदार होता.’

बहरहाल, MSCHF के चीफ़ क्रिएटिव ऑफिसर वीज़नर ने न्यूयॉर्क टाइम्स को बताया कि कंपनी ने लोगो या डिजाइन यूज़ करने के लिए लुई विटॉ से परमिशन नहीं ली थी. उन्होंने कहा कि बिना परमिशन बैग और लोग बनाने के लिए MSCHF, लुई विटॉ के प्रमुख डिजाइनक विलियम् से माफी मांगेगी. वीज़नर ने आगे बताया कि विलियम्स को अलग-अलग और अजीबोगरीब साइज़ की चीज़ों में दिलचस्पी है. इसलिए MSCHF ने उनके लिए एक बहुत छोटा बैग बना दिया.

वीडियो: महुआ मोइत्रा ने महंगा बैग बदलने के आरोप पर नए बैग की कीमत बताकर चौंका दिया!

Advertisement