कहावत है कि शराब की लत ऐसी होती है घर भी बिकवा देती है. लोगों को कर्ज में डुबा देती है. लेकिन उत्तर प्रदेश से एक ऐसा केस आया है, जहां एक व्यक्ति शराब के चक्कर में सरकारी फाइलों को ही बेचने लगा. यूपी के कानपुर में सरकारी दफ्तर से जरूरी कागजात गायब होने का मामला सामने आया. एक सफाई कर्मचारी पर आरोप लगा कि विकास भवन से वो सरकारी फाइलें कबाड़ में बेच रहा था. और ऐसा वो शराब खरीदने के पैसे जुटाने के लिए कर रहा था. पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया है.
शराब खरीदने के पैसे नहीं थे, कर्मचारी ने सरकारी फाइल ही बेचना शुरू कर दिया
लंबे समय से सरकारी दफ्तर में पेंशन से जुड़ी फाइलें गायब हो रही थीं. अब पुलिस ने आरोपी कर्मचारी को गिरफ्तार किया है.

दरअसल, उत्तर प्रदेश सरकार ने साफ-सफाई के काम के लिए कई प्राइवेट कर्मचारियों को काम पर रखा हुआ है. आरोपी उन्हीं में से एक था. सफाई कर्मचारी मोहन.
इंडिया टुडे से जुड़े सिमर चावला की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना विकास भवन के समाज कल्याण विभाग की है. वहां बुजुर्ग पेंशन आवेदन पत्रों के बंडल कुछ समय से गायब थे. कई बार ढूंढने के बाद भी नहीं मिल रहे थे. एक दिन UP की गैर-पारंपरिक ऊर्जा विकास एजेंसी (NEDA) के एक कर्मचारी ने कंप्यूटर रूम में मोहन को बोरी में फाइलें भरते हुए पकड़ लिया. देखा तो पता चला कि बोरे में जरूरी सरकारी फाइलें और बंडल थे.
सख्ती से पूछताछ करने पर सफाई कर्मचारी ने बताया कि वो ये फाइलें बेचने वाला था. ये भी बताया कि वो पहले भी कई सरकारी फाइलें बेच चुका है. उनमें सामाजिक कल्याण, उद्यान और बुजुर्ग पेंशन आवेदनों से जुड़ी फाइलें और बंडल थे. आरोपी इन फाइलों को कबाड़ के तौर पर बेचता था. उसने स्वीकार किया कि शराब खरीदने के पैसों की व्यवस्था करने के लिए ऐसा करता था.
पूछताछ के बाद सरकारी कर्मचारियों ने सभी फाइलें जब्त की. फिर विभाग के अधिकारी सफाई कर्मचारी को उस दुकान पर ले गए जहां उसने पहले फाइलें बेची थीं. खबर है कि दुकान से कई जरूरी फाइलें बरामद भी की गई हैं.
ये भी पढ़ें- इतनी लापरवाही! SC ने मणिपुर पुलिस को गलतियां गिना-गिना कर फटकारा
मुख्य जिला अधिकारी ने सफाईकर्मी को नौकरी से निकाल दिया है. कानपुर नगर के मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि इतनी बड़ी लापरवाही के लिए विभाग से भी सफाई मांगी गई है. विभाग के अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. उन्होंने बताया कि मामले की विस्तृत तरीके से जांच शुरू हो गई है.
वीडियो: SDM ने शिकायत करने आए व्यक्ति को ऑफिस में मुर्गा बनाया, अब खुद नप गए, वीडियो वायरल