The Lallantop

महाराष्ट्र के जंगल में पेड़ से बंधी मिली विदेशी महिला, पुलिस ने सामान टटोला तो दंग रह गई

महिला के पास से उसके अमेरिकी पासपोर्ट की फोटोकॉपी मिली है. साथ ही, उसका आधार कार्ड भी मिला है, जिस पर तमिलनाडु का पता लिखा है.

Advertisement
post-main-image
ये पता नहीं चल पाया है कि महिला जंगल में कितने दिनों से बंधी हुई थी. (सांकेतिक तस्वीर: unsplash)

महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले के जंगल में एक 50 साल की महिला को पेड़ से बंधा हुआ पाया गया. महिला लोहे की चेन से बंधी हुई थी. उसके पास से उसके अमेरिकी पासपोर्ट की फोटोकॉपी मिली. साथ ही, उसका आधार कार्ड भी मिला, जिस पर तमिलनाडु का पता लिखा है. अब तक महिला की राष्ट्रीयता का पता नहीं चल पाया है. मतलब ये नहीं पता कि महिला किस देश की है. हालांकि, पुलिस के मुताबिक महिला पिछले 10 सालों से भारत में रही है.

Advertisement
एक चरवाहे ने जंगल में सुनी थी महिला की चीख 

न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार, 29 जुलाई को इस मामले की जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि शनिवार, 27 जुलाई की शाम को सोनुरली गांव में एक चरवाहे ने जंगल में किसी की चीख सुनी. फिर उसने एक महिला को जंजीरों में जकड़ा हुआ देखा. उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी.

ये भी पढ़ें- जंगल में गई महिला हुई लापता, 3 दिन बाद 16 फीट लंबे अजगर के पेट में मिला शव

Advertisement

अधिकारी ने बताया,

"महिला को सावंतवाड़ी (राज्य के कोंकण क्षेत्र में) और फिर सिंधुदुर्ग में ओरोस के एक हॉस्पिटल ले जाया गया. महिला की हालत को देखते हुए उसे एडवांस ट्रीटमेंट के लिए गोवा मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट किया गया है.वो खतरे से बाहर हैं. उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों ने कहा कि वो मानसिक समस्याओं से पीड़ित हैं. हमें उनके पास से मेडिकल प्रिस्क्रिप्शन मिले हैं." 

महिला की राष्ट्रीयता का पता लगा रही पुलिस

अधिकारी ने कहा,

Advertisement

"हमें महिला का आधार कार्ड मिला है, जिस पर तमिलनाडु का पता लिखा है. उनके अमेरिका के पासपोर्ट की फोटोकॉपी भी मिली है. महिला की पहचान ललिता काई के तौर पर हुई है. उनका वीजा समाप्त हो चुका है. हम उनकी राष्ट्रीयता का पता लगाने के लिए इन सभी डॉक्यूमेंट्स को वेरिफाई करवा रहे हैं. पुलिस फॉरेनर्स रीजनल रजिस्ट्रेशन ऑफिस के भी संपर्क में है."

शक है कि महिला का पति उसे जंगल में बांधकर भाग गया

अधिकारी ने बताया कि पुलिस को मिली शुरुआती जानकारी के मुताबिक, महिला पिछले 10 सालों से भारत में रह रही है. उन्होंने बताया,

"महिला अपना बयान देने की स्थिति में नहीं है. वो कमज़ोर हैं क्योंकि उन्होंने पिछले कुछ दिनों से कुछ नहीं खाया है और इलाके में हुई भारी बारिश में वो जंगल में रही हैं. हमें नहीं पता कि वो कितने समय से उस पेड़ से बंधी हुई थीं. हमें लगता है कि तमिलनाडु के रहने वाले उनके पति ने उन्हें वहां बांधा और भाग गया." 

अधिकारी के मुताबिक जांच के तहत पुलिस की टीमें महिला के रिश्तेदारों और जानने वालों का पता लगाने के लिए तमिलनाडु, गोवा और दूसरी जगहों पर रवाना हो गई हैं.

वीडियो: जमीन को लेकर विवाद, दो महिलाओं पर पूरा ट्रक मुरम पलट दिया, पुलिस का क्या एक्शन?

Advertisement