
Source - Jefta Images
शरिया कानून के हिसाब से जिन लोगों की शादी न हुई हो वो एक-दूसरे के 'पास' नहीं जा सकते. और ये औरत तो नूर यूनिवर्सिटी में साथ पढ़ने वाले एक लड़के के 'बहुत पास' चली गई. उसे तीन शरिया पुलिस वालियों ने पकड़ा और बैतुररहमान मस्जिद के सामने मुंह बांधे बेंत वाले के आगे बैठा दिया. जिसने औरत को बेंत से मारना शुरू कर दिया. ऐसे मुल्कों में औरतों को सरेआम पीटने की खबरें तो बहुत आती हैं. लेकिन तस्वीर बहुत कम दिखती हैं. इस बार तस्वीरें भी दिखी हैं. बाद में इस औरत के दोस्त को भी सरेआम बेतों से पीटा गया.

Source - Jefta Images