The Lallantop

दंगल वाले डायरेक्टर की अगली फिल्म 'रामायण' में नजर आएंगे प्रभास?

फिल्म का बजट 600 करोड़ रुपये का बताया जा रहा है.

Advertisement
post-main-image
प्रभास फिल्म 'साहो' के जरिये श्रद्धा कपूर के साथ बॉलीवुड में डेब्यू कर चुके हैं.

दंगल फेम नितेश तिवारी की दूसरी फिल्म 'छिछोरे' भी हिट हो चुकी है. अब वो तीसरी फिल्म बनाने की तैयारी में लग चुके हैं. इस फिल्म का नाम है 'रामायण'. फिलहाल फिल्म के कॉन्सेप्ट पर काम किया जा रहा है. इससे जुड़ी कई खबरें सामने आ रही हैं. खासतौर पर फिल्म की कास्ट को लेकर.

Advertisement

ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म में 'रावण' के रोल में 'बाहुबली' फेम प्रभास नजर आएंगे. खबरें आ रही हैं कि प्रभास की बाहुबली की छवि भुनाते हुए उन्हें रामायण में 'रावण' का किरदार ऑफर किया गया है. इससे पहले खबरें आई थीं कि फिल्म में 'राम' और 'सीता' के रोल में बॉलीवुड के दो बड़े स्टार्स ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण नजर आएंगे.


नितेश तिवारी की फिल्म ‘छिछोरे’ ने रिलीज़ के हफ्तेभर के अंदर 74.17 करोड़ रुपए का बिज़नेस कर लिया है.
दंगल के बाद नितेश तिवारी की दूसरी फिल्म ‘छिछोरे’ ने रिलीज़ के हफ्तेभर के अंदर 74.17 करोड़ रुपए का बिज़नेस कर लिया है.

इन अटकलों पर विराम लगाते हुए नितेश ने एक इंटरव्यू में कहा था कि फिलहाल फिल्म का कॉन्सेप्ट ही गढ़ा जा रहा है. उसके बाद ही कास्ट तय होगी. इंटरव्यू में रितेश ने ये भी बताया कि उनकी फिल्म में ' रामायण' की असल कहानी के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं होगी.

Advertisement

नितेश तिवारी बता चुके हैं कि ये फिल्म तीन भागों में बनाई और प्रदर्शित की जाएगी. क्योंकि बड़ी कहानी को एक साथ पेश करना बोरिंग और लेंदी होगा. तीनों फिल्मों को कुछ समय के गैप में एक के बाद एक रिलीज किया जाएगा.

फिल्म के बजट को लेकर भी खबरें आ रही हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'रामायण' एक मेगा बजट फिल्म होगी. इसका बजट करीब 600 करोड़ रुपये है. हिंदी के अलावा इसे तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज किया जाएगा. फिल्म कैसी बनेगी, कौन से स्टार्स उसका हिस्सा होंगे ये तो फिल्म मेकर्स के कुछ कंफर्म करने के बाद ही पता चलेगा, लेकिन अटकलों का क्या है, कुछ न कुछ आती रहेंगी.



देखें वीडियो- ज़रीन खान ने बताया कि कैसे दो डायरेक्टर्स ने उनका शोषण किया

Advertisement

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement