800 मूवी मुरलीधरन की बायोपिक है. जिसमें उनके क्रिकेट के पूरे सफर को दिखाया जाएगा. इस फिल्म का नाम 800 इसलिए पड़ा क्योंकि मुरलीधरन ने अपने टेस्ट करियर में इतने ही विकेट झटके हैं.
तमिल स्टार विजय सेतुपति. 'व्रिकम वेधा' और 'सुपर डीलक्स' जैसी फिल्मों में दिखाई दे चुके हैं. जल्द ही उनकी फिल्म आ रही है जिसका नाम होगा '800'. श्रीलंका के पूर्व स्पिनर मुथैया मुरलीधरन की बायोपिक है. फिल्म की अनाउंसमेंट के बाद से सोशल मीडिया पर लोग विजय सेतुपति पर बरस पड़े हैं. ट्विटर पर #Shame On Vijay Sethupathi भी ट्रेंड करने लगा है.
क्या है पूरा मामला? दरअसल श्रीलंका के पूर्व स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने अपनी बायोपिक 800 की अनाउंसमेंट की. जिसके बाद क्रिकेट फैंस काफी खुश हुए. मगर सोशल मीडिया पर एक तबका ऐसा था जिसे विजय सेतुपति का ये किरदार निभाना सही नहीं लगा. यही लोग विजय सेतुपति को ट्रोल कर रहे हैं. उनका कहना है कि इंडियन होकर सेतुपति श्रीलंका का झंडा अपने सीने पर कैसे लगा सकते हैं.
क्यों विरोध हो रहा है? श्रीलंका में तमिल अल्पसंख्यक हैं. वहां सालों से तमिल आबादी सिंहली आबादी के अत्याचारों का शिकार हुई है. श्रीलंका में 1983 से 2009 तक चले गृहयुद्ध में बड़ी संख्या में तमिल मारे गए. सिंहलीज़ द्वारा सताई गई एक बड़ी तमिल आबादी भारत में रिफ्यूजी के तौर पर रही है. ऐसे में लोग लिख रहे हैं कि जिस श्रीलंका में तमिलों के साथ इतना गलत व्यवहार हुआ, वहां के क्रिकेटर की बायोपिक में काम करना विजय सेतुपति के लिए अनुचित है. हालांकि, कुछ लो विजय सेतुपति का सपोर्ट कर रहे हैं.
देखिए ट्विटर यूज़र्स के कुछ रिएक्शन एक बंदे ने इसे सीधा पाकिस्तान से जोड़ दिया और ट्वीट किया,
क्या होता अगर पाकिस्तान के क्रिकेटर वसीम अकरम पर फिल्म बनती और किसी इंडियन एक्टर को पाकिस्तान का झंडा पहनना पड़ता, क्या कोई सवाल नहीं करेगा? और कहा जाएगा कि वो अपना काम कर रहा है... सोचिए इस बारे में...
एक बंदे ने लिखा,
मुरली, तमिलियन हैं मगर वो श्रीलंका और श्रीलंकन की इज़्जत करते हैं. हमारे देश में क्रिकेट के इतने महान खिलाड़ी रहे हैं तो हम श्रीलंका के खिलाड़ी पर बायोपिक क्यों बना रहे हैं.
एक अन्य शख्स ने लिखा,
हां ये उनकी मर्ज़ी थी...हमें कोई दिक्कत नहीं होगी विजय सेतुपति से कि वो श्रीलंका के क्रिकेटर की बायोपिक करें...मगर क्या पाकिस्तान के क्रिकेटर की बायोपिक इंडिया कबूल करेगा??
सपोर्टर्स ने क्या कहा विजय सेतुपति को सपोर्ट करते हुए एक यूज़र ने लिखा,
लोग विजय सेतुपति के खिलाफ क्यों हैं...अगर हॉलीवुड महात्मा गांधी के ऊपर फिल्म बना सकती है तो हम इंडिया में मुरलीधरन पर फिल्म क्यों नहीं बना सकते...इस समय विजय सेतुपति को हमारे सपोर्ट की ज़रूरत है...
एक और सपोर्टर ने लिखा,
शेम ऑन विजय सेतुपति की जगह शेम ऑन फैंस होना चाहिए इस तरह की बातों के लिए...
'800' फिल्म के बारे में
जैसा की आपको पता है 800 मूवी मुरलीधरन की बायोपिक है. जिसमें उनके क्रिकेट के पूरे सफर को दिखाया जाएगा. इस फिल्म का नाम 800 इसलिए पड़ा क्योंकि मुरलीधरन ने अपने टेस्ट करियर में इतने ही विकेट झटके हैं. इतिहास में टेस्ट मैच में सबसे ज़्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड मुरलीधरन के नाम पर ही है. फिल्म मुख्य रूप के तमिल भाषा में बनेगी जिसे हिंदी, बांग्ला और सिंहली भाषा में ट्रांसलेट किया जाएगा.