The Lallantop

इस लड़की ने फ्री में वीडियो देखने के लिए ऐसा तरीका अपनाया कि नेटफ्लिक्स भी रिस्पेक्ट करने लगा

दो महीने तक भेद ही नहीं खुला.

Advertisement
post-main-image
लूडो फिल्म नेटफ्लिक्स की ओरिजनल फिल्म है.
नेटफ्लिक्स. ऑनलाइन वीडियो प्लेटफॉर्म. इंडिया में भी खूब देखा जा रहा है. नेटफ्लिक्स यूज करने वाले ज्यादातर के अपने नेटफ्लिक्स अकाउंट नहीं होते. अधिकांश लोग अपने दोस्त या परिवार के किसी सदस्य के अकाउंट का इस्तेमाल करते हैं. नेटफ्लिक्स वाले इस बात को अच्छे से जानते हैं,  क्योंकि नेटफ्लिक्स ने ये ऑप्शन दे रखा है. लेकिन क्या होगा, तब रिलेशनशिप खत्म होने के बाद भी कोई नेटफ्लिक्स अकाउंट शेयर करे. नैतिकता तो यही कहती है कि पेमेंट नहीं करने वाले को रिलेशन खत्म होने के बाद इसका उपयोग बंद कर देना चाहिए. लेकिन अक्सर लोग ऐसा करते नहीं हैं. और बात जब गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड की हो, तो और नहीं. ज्यादातर मामलों में लोग जिस व्यक्ति का नेटफ्लिक्स अकाउंट यूज कर रहे होते हैं, उसे पता होता है. लेकिन एक मामले ने खुद नेटफ्लिक्स का ध्यान अपनी ओर खींचा. यहां तक कि जिसका नेटफ्लिक्स अकाउंट था, वो भी इसके बारे में नहीं जानता था. ट्विटर यूजर @yellowgengar2 ने हाल ही में ट्विटर पर अपने नेटफ्लिक्स के होमपेज का स्क्रीनशॉट शेयर किया. लिखा,
मेरे भाई की एक्स गर्लफ्रेंड पिछले दो महीनों से मेरा नेटफ्लिक्स अकाउंट चोरी से यूज कर रही थी. उसका खाता "सेटिंग" के रूप में बता रहा था. मैं ये मान कर चल रहा था कि "सेटिंग" नाम का एक खाता नेटफ्लिक्स सेटिंग होगा.
सेटिंग्स नाम के खाते की प्रोफ़ाइल तस्वीर में लोडिंग सिंबल दिख रहा था. इसलिए जिसका नेटफ्लिक्स अकाउंट था, उसे कुछ भी संदिग्ध नहीं लगा. दो महीने तक यही चलता रहा. लड़की ने उसे ये मानने पर मजबूर कर दिया कि सेटिंग्स नाम का एक खाता वास्तव में नेटफ्लिक्स सेटिंग्स हो सकती है. लेकिन फिर वही हुआ, जो होना था. एक दिन भेद खुल गया. ट्विटर पर इस बारे में जानने के बाद लोगों ने लड़की को लिजेंड कहा है. यहां तक कि इस तरह चोरी से नेटफ्लिक्स देखने वाली लड़की से नेटफ्लिक्स भी इंप्रेस है. ट्विटर पर 'रिस्पेक्ट' लिखा है. इस बारे में ट्विटर पर और क्या लिखा जा रहा है. एक यूजर ने लिखा,
मुझे याद है स्कूल में टीचर अक्सर कहते थे कि हर कोई एकेडमिक नहीं हो सकता, कुछ लोग स्मार्ट होने का अपना वर्जन ढूंढ लेंगे. ये वही वर्जन है.
एक अन्य यूजर ने लिखा,
ये वही बच्चे हैं, जो जूम क्लास में खुद का नाम कनेक्टिंग रख लेते हैं और बैकग्राउंड ब्लैक कर देते हैं.
undefined अगली बार अगर आप के साथ कोई ऐसा करे, तो खबर पढ़ने के बाद तो जान ही गए होंगे कि क्या करना है.
  Video: इस शराब व्यापारी ने परिवार के चार लोगों के लिए फ्लाइट की 180 सीटें बुक कर ली!

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement