दिल्ली के जंतर मंतर पर महिला पहलवानों का प्रदर्शन जारी है. रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाकर प्रदर्शन पर बैठी महिला पहलवानों को कई नेताओं और खिलाड़ियों का सपोर्ट मिल रहा है. वहीं एक धड़ा इस प्रदर्शन को "राजनीति" बताकर खारिज कर दे रहा है. कुछ ऐसे भी हैं, जो विरोध में हर बार की तरह ट्रोल बने बैठे हैं. ये लोग प्रदर्शन का विरोध करते हुए मिया खलीफा को बीच में ले आए. ट्विटर पर मिया खलीफा ट्रेंड कर रही हैं. खलीफा का नाम लिखकर कई लोग भद्दे कॉमेंट कर रहे हैं.
'मिया खलीफा नहीं आई, वो भी कुश्ती चैंपियन है', पहलवानों के प्रदर्शन पर भद्दा ट्वीट वायरल
एक शख्स ने फोटो एडिटिंग की मदद से पॉर्न स्टार मिया खलीफा की तस्वीर प्रदर्शनकारी पहलवानों के साथ लगा दी.

किसान आंदोलन के समय कई अंतरराष्ट्रीय हस्तियों और चर्चित लोगों ने किसानों के समर्थन में ट्वीट किए थे. इनमें मिया खलीफा भी शामिल थीं. वो पॉर्न स्टार रह चुकी हैं. फिलहाल मीडिया पेशेवर हैं. लेकिन WFI यौन उत्पीड़न मामले को लेकर मचे बवाल के बीच कई सोशल मीडिया यूजर्स ने उनका नाम घसीट लिया है. वे पहलवानों का विरोध करने के लिए खलीफा का नाम टैग करने लगे.
जनार्दन मिश्रा नाम के ट्विटर यूजर ने एक तस्वीर पोस्ट की. इस तस्वीर में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी प्रदर्शन कर रहीं महिला पहलवानों के साथ बैठी हैं. फोटो के कैप्शन में जर्नादन मिश्रा ने लिखा है,
"मिया खलीफा नहीं आई प्रदर्शन के समर्थन में ??? वो भी तो कुश्ती चैंपियन है ब्रो...!!"
इसी तरह कई और लोगों ने इस तरह के भद्दे ट्वीट किए हैं. एम टपरिया नाम के एक यूजर ने लिखा,
"मिया खलीफा ने भारतीय कुश्ती खिलाड़ियों के समर्थन में ट्वीट करके बताया कि वह भी कुश्ती की एक मंझी हुई खिलाड़ी रह चुकी है और मौका मिलने पर नौजवान लौंडों को कुश्ती के अपने मशहूर दाव-पेंचो द्वारा चित कर सकती है."
हालांकि मिया खलीफा ने खिलाड़ियों के समर्थन में अब तक कोई ट्वीट नहीं किया है.
उधर कई लोगों ने जनार्दन मिश्रा को उनके ट्वीट को लेकर जवाब भी दिया है. द लीगल मैन नाम के ट्विटर अकाउंट से लिखा गया,
"बेहद शर्मनाक, भद्दा और शर्मनाक (बात है.) ये आदमी कितना घिनौना है. ये घटिया ट्वीट देखिए. इस घिनौनी सोच वाले आदमी ने ये ट्वीट किया है और भारत की बेटियों को एक पॉर्न स्टार से तुलना की है. थू है. छी..."
आदित्य राणा नाम के यूजर ने लिखा,
"बड़ी हल्की सोच के इंसान हो. आपको मौके के हिसाब से आचार-विचार आते हैं. देश का मान बढ़ाने वाले ओलंपिक विजेता हैं ये खिलाड़ी. इतनी ओछी, संकुचित मानसिकता..."
वहीं अशोक चौधरी नाम के एक यूजर ने लिखा,
"तुम पर शर्म आती है जनार्दन मिश्रा. ये लोगों को प्रतिनिधियों की सोच कितनी गंदी है. ये किसी भी पार्टी के हों, इन्हें निकाल बाहर करना चाहिए. ये भारत के लिए खतरनाक हैं."
इस तरह के कई ट्वीट्स में जनार्दन मिश्रा को बीजेपी का नेता बताया गया है. हालांकि ये जानकारी पूरी तरह साफ नहीं है.
2019 में छोड़ी पॉर्न इंडस्ट्रीमिया खलीफा ने साल 2014 में एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री की थी. जब उन्होंने पॉर्न फिल्म में एक्टिंग शुरू की, तो वो बुर्का पहनकर अडल्ट शूट करती थीं. इसकी वजह से मिया के ऊपर धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप लगे. यहां तक कि कई बार ईमेल और मैसेज के ज़रिए मिया को जान से मारने की भी धमकी मिली. 2019 में उन्होंने पॉर्न इंडस्ट्री छोड़ दी थी.
बहरहाल, पहलवानों के मुद्दों पर आते हैं. कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीत चुकीं विनेश फोगाट ने आरोप लगाया था कि नेशनल कैंप्स में नियुक्त कुछ कोच सालों से महिला खिलाड़ियों का यौन उत्पीड़न कर रहे हैं. उनमें WFI अध्यक्ष बृजभूषण सिंह भी शामिल हैं. प्रदर्शन में विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के अलावा रियो ओलंपिक की ब्रॉन्ज़ मेडल विजेता साक्षी मलिक, सरिता मोर, संगीता फोगाट समेत कई पहलवान शामिल हैं. जनवरी में भी ये पहलवान धरने पर बैठे थे. लेकिन सरकार के आश्वासन और कमिटी बनाने के बाद उन्होंने प्रदर्शन वापस ले लिया था.
वीडियो: बृजभूषण बोले, 'मुझे जान का खतरा', बजरंग पूनिया क्या आरोप लगा दिया