तपन डेका (Tapan Deka) को इंटेलिजेंस ब्यूरो (Intelligence Bureau) का नया डायरेक्टर नियुक्त किया गया है. केंद्र सरकार की तरफ से नियुक्त किए गए तपन डेका अगले दो साल तक इस पद की जिम्मेदारी संभालेंगे. हालांकि, उन्हें इससे पहले भी पद से हटाया जा सकता है. सरकार के ऑर्डर में इसका जिक्र है. तपन डेका इंटेलिजेंस ब्यूरो के मौजूदा डायरेक्टर अरविंद कुमार की जगह लेंगे. उनका कार्यकाल आने वाली 30 जून को खत्म हो रहा है.
कौन हैं तपन डेका जिन्हें इंटेलिजेंस ब्यूरो का नया चीफ बनाया गया है?
तपन कुमार डेका केंद्र सरकार के सबसे भरोसेमंद अधिकारी रहे हैं.

तपन कुमार डेका हिमाचल प्रदेश 1998 बैच काडर के IPS ऑफिसर हैं. केंद्र सरकार की तरफ से उनकी नियुक्ति ऑर्डर में कहा गया,
"कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने हिमाचल प्रदेश 1998 बैच काडर के तपन कुमार डेका को इंटेलिजेंस ब्यूरो का डायरेक्टर बनाने की मंजूरी दी है. वो इंटेलिजेंस ब्यूरो के मौजूदा डायरेक्टर अरविंद कुमार की जगह लेंगे. तपन कुमार डेका को दो साल के लिए इस पद पर तैनात किया जाएगा या फिर अगले आदेश तक (दोनों में से जो भी पहले हो)."
इंडिया टुडे से जुड़े जितेंद्र बहादुर की रिपोर्ट के मुताबिक, तपन डेका ने अपना ज्यादातर करियर इंटेलिजेंस ब्यूरो में ही गुजारा है. उन्हें पिछले साल जून में ही इंटेलिजेंस ब्यूरो का एडिशनल डायरेक्टर नियुक्त किया गया था. रिपोर्ट के अनुसार, तपन कुमार डेका केंद्र सरकार के सबसे भरोसेमंद अधिकारियों में से एक रहे हैं. उन्होंने जम्मू कश्मीर में आतंकवाद, खासकर टारगेटेड हत्याओं के मामलों को संभाला है. वो कई एंटी टेररिस्ट अभियानों में भी शामिल रहे हैं. बताया जाता है कि जम्मू कश्मीर में इंटेलिजेंस से जुटा महत्वपूर्ण डेटा जुटाने में उनकी बड़ी भूमिका रही है.
इंटेलिजेंस ब्यूरो में आने से पहले तपन डेका छात्र राजनीति में सक्रिय रहे. उनके पास फिजिक्स में मास्टर्स की डिग्री है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने अपने पहले प्रयास में ही सिविल सेवा परीक्षा को पास कर लिया था. बताया ये भी जाता है को वो राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवाल के करीबी सहयोगी रहे हैं.