The Lallantop

बीच रोड दूसरे गैंग को साफ कर दिया, कौन है राजा ठाकुर? जिसपर संजय राउत की सुपारी लेने का आरोप है

नामी गैंगस्टर, जिसने सीएम एकनाथ शिंदे को बधाई देने वाले पोस्टर शहर में लगाए थे!

Advertisement
post-main-image
राजा ठाकुर (बाएं) और संजय राउत | फाइल फोटो: आजतक

शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे के बेटे पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने पुलिस को पत्र लिखकर कहा है कि उन्हें एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे से जान का खतरा है. राउत ने ये पत्र ठाणे और मुंबई के पुलिस कमिश्नर को लिखा है. इसमें उन्होंने ये भी बताया है कि सीएम के बेटे ने गैंगस्टर राजा ठाकुर को उन्हें मारने की सुपारी दी है.

Advertisement

हालांकि, एकनाथ शिंदे गुट के नेताओं ने राउत के आरोपों को बकवास बताया है. उनका कहना है कि श्रीकांत शिंदे कभी भी इस तरह की गतिविधियों में शामिल नहीं हो सकते. लेकिन, इस सब के बीच एक सवाल उठता है कि आखिर कौन है ये राजा ठाकुर जिस पर इतनी बड़ी सुपारी लेने का आरोप लग रहा है.  

आजतक से जुड़े दिव्येश सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक राजा ठाकुर का असली नाम रविचंद्र ठाकुर है और कुछ समय पहले तक उसका गिरोह ठाणे, कलवा और मुंब्रा के इलाकों में सक्रिय था. पुलिस से जुड़े सूत्रों के मुताबिक राजा ठाकुर गिरोह की दीपक पाटिल गिरोह से पुरानी रंजिश थी. 2011 में विटवा इलाके के पास ठाणे बेलापुर रोड पर दीपक पाटिल की हत्या कर दी गई थी. इससे पाटिल गैंग की ताकत लगभग खत्म हो गई.

Advertisement
जमानत पर रिहा हुआ और फरार हो गया

राजा ठाकुर इस मामले में मुख्य आरोपी था और उसे गिरफ्तार किया गया और फिर मामले में दोषी ठहराया गया. मामले में ठाकुर को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी और वह 2019 तक सलाखों के पीछे रहा. 2019 की शुरुआत में ठाकुर को जमानत पर रिहा कर दिया गया. लेकिन, उसने जमानत की शर्तों का पालन नहीं किया और फरार हो गया. इसके बाद ठाणे पुलिस ने खोजबीन शुरू की. अक्टूबर 2019 में ठाकुर को फिर से अरेस्ट कर लिया गया. लेकिन कुछ ही समय में ठाकुर को फिर से जमानत मिल गई.

एकनाथ शिंदे का समर्थक है!

राजा ठाकुर ने हाल ही में ठाणे क्षेत्र में कबड्डी टूर्नामेंट की मेजबानी की थी. उसने एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री बनने पर बधाई देने वाले पोस्टर भी लगवाए थे. मुंबई पुलिस से जुड़े सूत्रों के मुताबिक ऐसा माना जाता है कि राजा ठाकुर का गिरोह अभी भी ठाणे से अपनी गतिविधियां चला रहा है.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: शिवसेना पर उद्धव vs शिंदे केस में सुप्रीम कोर्ट के महीन फैसले के पीछे संदेश क्या है?

Advertisement

Advertisement