The Lallantop

बालेश धनखड़ कौन है? जिसे 'डेट रेप' के लिए ऑस्ट्रेलिया में मिली है 40 साल की सजा

Who is Balesh Dhankhar: हरियाणा के रेवाड़ी के रहने वाले बालेश धनखड़ को 40 साल की सजा सुनाई गई है. ये बालेश धनखड़ है कौन और उसने कैसे महिलाओं को अपने झांसे में फंसाकर उनका यौन शोषण किया? बताते हैं.

post-main-image
बालेश धनखड़ को 40 साल की सजा सुनाई गई है (फोटो: आजतक)

हरियाणा के रेवाड़ी के रहने वाले बालेश धनखड़ को 40 साल की सजा सुनाई गई है. जिसमें 30 साल की गैर-परोल अवधि भी शामिल है. यानी धनखड़ को 30 साल तक परोल नहीं मिलेगी. ऑस्ट्रेलिया में सिडनी की डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने ये फैसला सुनाया. कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा कि अपराधी का आचरण पूर्व नियोजित, सुनियोजित, चालाकी पूर्ण और अत्यधिक हिंसक था. ये बालेश धनखड़ है कौन (Who is Balesh Dhankhar) और उसने कैसे महिलाओं को अपने झांसे में फंसाकर उनका यौन शोषण किया? बताते हैं.

कौन है बालेश धनखड़?

बालेश धनखड़ रेवाड़ी शहर के सेक्टर-तीन स्थित राधा स्वामी कॉलोनी का रहने वाला है. 2005 में वह ऑस्ट्रेलिया चला गया था. पढ़ाई पूरी करने के बाद वह वहीं रहने लगा. उसने ABC, ब्रिटिश अमेरिकन टोबैको, टोयोटो और सिडनी ट्रेंस के साथ डेटा विजुअलाइजेशन कंसल्टेंट के तौर पर काम किया. दोषी पाए जाने से पहले धनखड़ की ऑस्ट्रेलिया और भारतीय समुदाय में अच्छी पकड़ थी. बालेश धनखड़, ऑस्ट्रेलिया में ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ BJP का अध्यक्ष रहा है. उसकी PM मोदी समेत BJP के बड़े नेताओं के साथ फोटो भी है. यही वजह है कि धनखड़ को सजा सुनाए जाने के बाद से कांग्रेस ने BJP को घेरना शुरू कर दिया. कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर पोस्ट करते हुए लिखा,

‘नरेंद्र मोदी के चहेते बालेश धनखड़ को ऑस्ट्रेलिया में 40 साल की सजा मिली है. BJP का वरिष्ठ नेता बालेश धनखड़ 'Overseas Friends Of BJP', ऑस्ट्रेलिया का अध्यक्ष था. आज महिला दिवस के दिन ये खबर आई है और यह साफ संदेश देती है कि BJP नेताओं से बेटियों को बचाना है.’

झांसे में कैसे फंसाता था बालेश?

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, बालेश धनखड़ पर 5 कोरियन लड़कियों के साथ रेप करने का आरोप है. वह साजिश को अंजाम देने के लिए विज्ञापन के जरिए कोरियन लड़कियों को जॉब के लिए बुलाता था. इसके बाद वह उनकी वाइन में ‘रेप ड्रग’ डालकर उन्हें पिला देता था. जब लड़कियां बेहोश हो जाती थी तो वह उनके साथ रेप करता था. इतना ही नहीं, उसने अपने होटल के कमरे में हिडेन कैमरा भी लगा रखा था. जिससे उसने रेप के वीडियो बना रखे थे. पुलिस ने बालेश के कंप्यूटर से ये सारे वीडियो बरामद किए हैं.

रेप ड्रग क्या है?

रेप ड्रग ऐसा नशा होता है. जिसके बाद किसी को ये याद नहीं रहता कि उसके साथ क्या हुआ. लोग इसे नींद की गोली के रूप में भी इस्तेमाल करते हैं. शोध बताती है कि ये दवा ‘एंट्रोग्रेड एम्नेसिया’ का भी कारण बनती है. माने दवा खाने के बाद शख्स के साथ क्या हुआ? यह याद रखना मुश्किल होता है. इसी वजह से इसे कई देशों ने बैन कर रखा है.

ये भी पढ़ें: भारतीय मूल का शख्स निकला सीरियल रेपिस्ट, नशे की दवा देकर करता था रेप, दर्जनों वीडियो बनाए

कैसे हुआ खुलासा?

सबसे पहले 2018 में ये मामला सामने आया था. पुलिस ने एक लड़की की शिकायत पर उसके ठिकाने पर छापा मारा.  दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, एक पीड़िता ने पुलिस को बताया कि जब बालेश रेप कर रहा था तो उसे होश आ गया. इसके बाद जैसे-तैसे छूटकर वह सिडनी पुलिस के पास गई. जिसकी शिकायत के आधार पर 21 अक्टूबर 2018 को धनखड़ को अरेस्ट कर लिया गया. इसके बाद, 2023 में वह 39 अपराधों में दोषी पाया गया. जिनमें से 13 यौन उत्पीड़न के मामले थे. 

वीडियो: भारतीय मूल के बालेश धनखा की खौफनाक कहानी, नशे की दवा खिलाकर करता था घिनौना का काम