शार्क टैंक के फेमस जज और BharatPay के फाउंडर अश्नीर ग्रोवर (Ashneer Grover) अपने बयानों की वजह से चर्चा में बने रहते हैं. जब शार्ट टैंक में जज की भूमिका में थे तब भी. और अब जब नहीं हैं तब भी. अश्नीर बोलते हैं तो बयान वायरल होना तय माना जाता है. ये बात अलग है कि कभी-कभी विवाद बढ़ जाते हैं. तो अश्नीर का ऐसा ही एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
'मां-बहन की गाली दे मगर...', अश्नीर ग्रोवर अंकुर वारिकू का नाम सुन ये क्या बोले!
अंकुर वारिकू लल्लनटॉप से जवाब में ये बोले.

अश्नीर एक मैनेजमेंट कॉलेज के इवेंट में मौजूद थे. इवेंट के दौरान एक स्टूडेंट ने अश्नीर ग्रोवर से एक सवाल पूछा. उन्होंने अंकुर वारिकू से अश्नीर की तुलना करते हुए कहा. बस फिर क्या था अश्नीर को शांत रहने वाले तो थे नहीं. अश्नीर ने स्टूडेंट को जवाब दिया जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. पहले ये जानिए कि स्टूडेंट ने पूछा क्या था.
छात्र ने अश्नीर से पूछा-
आपमें और अंकुर वारिकू में मुझे एक जैसी चीज़ें दिखीं. जैसे उन्होंने अपना इंस्टाग्राम पेज बनाया. वो उससे फेमस होना चाहते हैं. क्या है कि एक इंटरप्रोन्योर को ऐसा लगने लगता है कि फेमस होना जरूरी है.
छात्र का सवाल खत्म नहीं हुआ और अश्नीर ऑफेंड हो गए. उन्होंने तुरंत जवाब दिया.
'इससे ज्यादा ऑफेंसिव स्टेटमेंट मैंने आज तक नहीं सुनी. मतलब मैं इतना ऑफेंड हो गया हूं कि सोच रहा हूं, उठकर चला जाता हूं. भाई, अंकुर वारिकू और मेरा नाम एक सेन्टेंस में नहीं लेना है. मेरा एक ही रूल है बस, कुछ भी बोल दे. मां-बहन की गाली दे दे कुछ नहीं बोलूंगा. अंकुर वारिकू नहीं बोलना है.'
हालांकि इस दौरान अश्नीर के चेहरे पर मुस्कान बनी हुई थी. लेकिन अश्नीर ने जवाब देना शुरू ही किया था और पूरे हॉल में ठहाके लगने लगे.
अश्नीर का बयान वायरल हुआ. लेकिन इस पर अंकुर वारिकू का अब तक कोई बयान सामने नहीं आया है. दी लल्लनटॉप ने अंकुर वारिकू से संपर्क किया. हमने उनसे अश्नीर के बयान पर उनका पक्ष जानना चाहा. लेकिन अंकुर वारिकू ने अश्नीर ग्रोवर ने इस पर कोई भी प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया.
वीडियो: दी सिनेमा शो: अश्नीर ग्रोवर ने बताया भारत पे के लिए सलमान खान को हायर करने गए, तो मिला ये जवाब!