कोरोना काल में अच्छे-अच्छे मार्केट बैठ गए. लेकिन मजाक मसखरे वाला मार्केट है कि ख़ूब जोर पकड़े हुए है. मीमबाज़ी का कॉन्सेप्ट ही यही है, लोग जितने खलिहर होंगे ये धंधा उतना ही चमकेगा. बाकी डार्विन चचा की थ्योरी तो है ही. जो बदलते मौसम में जितना बढ़िया अडाप्ट करेगा, वो उतना लम्बा चलेगा. अपने मीम डीलरों में और कोई ख़ासियत हो ना हो, वो ख़ुद को तगड़ा अपडेटेड रखते हैं. जैसे ही कोई नया कंटेंट आता है, ये लोग टोकरी भर-भर कर मेमे उड़ेलना चालू कर देते हैं. और देखते ही देखते मार्केट को नया ट्रेंड मिल जाता है.
क्या है ये मूड कैलेंडर मीम, जो इंटरनेट पे तबाही मचाए हुए है?
इस मीम ट्रेंड के बहाने लोग 2020 को लताड़ने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते.
Advertisement

Reese Witherspoon
Advertisement
ऐसा ही एक ट्रेंड है, 2020 का मूड कैलेंडर. ये है क्या इसपर भी आएंगे, लेकिन पहले ये जान लेते हैं कि ये आया कहां से. ये सब शुरू किया हॉलीवुड की स्टार रीस विदरस्पून ने. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक मीम शेयर किया. इसमें 2020 की बदलती फ़ितरत को विदरस्पून ने अपने निभाए हुए कैरेक्टर्स की तस्वीरों के ज़रिए दिखाया. जैसे जैसे 2020 परवान चढ़ता है वैसे-वैसे रीस का खिलता हुआ चेहरा मुरझाता चला जाता है.
सेलिब्रिटीज़ ने अपने पोस्ट्स पे एक दूसरे को टैग करना शुरू कर दिया. और फिर क्या था, ये मीम पैटर्न एक चैलेंज की तरह हो गया.
ये आग भले ही हॉलीवुड की लगाई हुई हो, लेकिन हिंदी सिनेमा की चौखट तक पहुंचने में इसे ज़्यादा वक़्त नहीं लगा.
Advertisement
इसी बहाने दुनियाभर के ब्रैंड्स को भी बैठे बिठाए एक प्रोमोशन आइडिया मिल गया. और लग गए सब अपने अपने तरीके से अपने प्रोडक्ट्स की झामफाड़ मार्केटिंग में.
अगर आपको लगता है कि ये अमृत केवल इंसानों के उद्धार के लिए इस्तेमाल हो रहा है, तो शायद आप गलत हैं.
अब अगर 2020 यूं ही आग बबूला रहा तो हैरत नहीं होगी अगर दिसंबर तक ये हालात बन जाएं.
(ये स्टोरी की है दी लल्लनटॉप के साथ इंटर्नशिप कर रहे प्रणव ने)
Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे 'बिनोद' का असर पेटीएम पर भी हो गया
Advertisement