उसी दिन शाम को तीनों बच्चों की बॉडी मिली. लाश मिलने के बाद परिवार वालों ने आरोप लगाया कि बच्चों को मारकर उनकी आंखें निकाल ली गईं. उनका कहना है कि शरीर पर चोट के निशान भी हैं. इस पूरे मामले पर अब पुलिस ने सफाई दी है.

पीड़ित परिवार के लोगों की शिकायत थी कि बच्चों की आंखें निकाल ली गईं. (फोटो: आजतक)
मामले को लेकर पुलिस ने क्या कहा है?
विंध्याचल के आईजी पीयूष श्रीवास्तव ने 'आज तक'
से कहा,
तीनों बॉडी के सभी अंग सुरक्षित हैं. मैंने खुद बॉडी देखी है. सोशल मीडिया पर कुछ लोगों के द्वारा यह अफवाह फैलाई गई है कि बच्चों कr आंखें गायब हैं. पहली नज़र में ऐसा सच नहीं लगता है. बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. तीन डॉक्टर पोस्टमॉर्टम करेंगे. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही अधिक जानकारी मिल सकेगी और पुलिस आगे अपनी कारवाई करेगी.पीयूष श्रीवास्तव का बयान मिर्ज़ापुर पुलिस ने भी शेयर किया है.