ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा कि उन्हें लगा था कि केंद्र सरकार इस पूरे मामले की जांच करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. (तस्वीर: पीटीआई)
अप्रैल में पश्चिम बंगाल सहित कई प्रदेशों में चुनाव होने वाले हैं. भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस पश्चिम बंगाल जीतने के लिए कई चुनावी रैली कर रही है. ऐसे ही एक रैली में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की एक क्लिप वायरल हो गई है. इस क्लिप में ममता अजीब अंदाज़ में बोलती नज़र आती है. वो कहती हैं-
कुछ बदमाश लोग मीर जाफर की तरह टीएमसी छोड़ बीजेपी में चले गए हैं और अब खूब शोर मचा रहे हैं. 'हंबा-हंबा, रंबा-रंबा, कांबा-कांबा, तुबां-तुबां, बंबा-बंबा' करते हैं.
ममता तृणमूल कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में जा रहे लोगों पर बरस रही थीं. उन्होंने आगे कहा कि गद्दारों को हमें कभी नहीं भूलना चाहिए. आप सभी को उन्हें सबक सिखाना चाहिए. वे अब बहुत शोर कर रहे हैं, ये लोग जितनी जल्दी पार्टी छोड़ दें उतना बेहतर है.
हंबा-हंबा पर सोशल मीडिया यूजर्स ने ली मौज़! #1
पाकिस्तान की पत्रकार नायला इनायत ने ट्वीट कर कहा-
जब आपके एडिटर पूछें आर्टिकल कहां है?
#2
1997 में एक फ़िल्म आई थी जुदाई. उस फ़िल्म का एक डायलॉग 'अब्बा, डब्बा, ज़ब्बा' बहुत मशहूर हुआ. एक ट्विटर यूजर ने उस डायलॉग से तुलना करते हुए कहा कि 'दीदी' ने कड़ी चुनौती दी.
#3
सागर नाम के एक यूजर ने लिखा- डॉक्टर की लिखावट समझने की कोशिश करता हुआ मैं.
#4
का का छी छी छी छी छी का का की अपार सफ़लता के बाद ममता दीदी द्वारा प्रस्तुत है- हंबा-हंबा.
#5
पंकज नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा- ममता बनर्जी जी की यह स्पीच हेरा-फेरी फिल्म के इस गीत से प्रभावित लगता है.
मुर्शिदाबाद की वो रैली जहां ममता ये कहा, वो देखिए.
चड्डा, नड्डा, फड्डा,भड्डा इससे पहले भी ममता बनर्जी विपक्षी नेताओं पर भड़ास निकाल चुकी हैं. दिसंबर महीने में ममता बनर्जी ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर निशाना साधा था. उन्होंने नड्डा के काफ़िले पर हुए हमले के बाद कहा था-
अगर आपके काफ़िले पर हमला हुआ तो पुलिस जांच करेगी. हम आपके झूठ को नहीं बर्दाश्त करने वाले, बहुत हो गया है अब. चड्डा, नड्डा, फड्डा,भड्डा सब यहीं हैं. इनके पास कोई काम नहीं है.