The Lallantop

बंगाल: अमित शाह ने कहा-ऐसा रोड शो मैंने जीवन में कभी नहीं देखा

शाह ने कहा- कांग्रेस, कम्युनिस्टों और TMC को मौका दिया, एक बार भाजपा को मौका दीजिए.

Advertisement
post-main-image
अमित शाह ने रोड शो में भीड़ देख कर कहा कि बदलाव सुनिश्चित है. (फोटो-शाह के ट्विटर हैंडल से)
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह. पश्चिम बंगाल के दो दिन के दौरे पर थे. आज दूसरा दिन था. शाह ने बोलपुर में रोड शो किया. रोड शो के दौरान शाह ने कहा कि पश्चिम बंगाल के लोगों का उत्साह और उमंग दिखाता है कि बंगाल में इस बार परिवर्तन निश्चित है. उन्होंने कहा,
भारतीय जनता पार्टी का अध्यक्ष रहने के नाते मैंने कई सारे रोड शो देखे हैं. किए हैं और ढेर सारे रोड शो को आयोजित किया है. लेकिन मैं ये कहना चाहता हूं कि आज जैसा रोड शो मैंने जीवन में कभी नहीं देखा. और ये रोड शो जो दिखाई पड़ रहा है, बंगाल की जनता का नरेंद्र मोदी जी के प्रति जो प्यार और विश्वास है उसको दिखाता है. ये जनता का ममता दीदी के प्रति जो गुस्सा है उसको भी दिखाता है. मालूम पड़ता है कि बंगाल की जनता तय करके बैठी है कि कमल को वोट देना है.
शाह ने आगे कहा,
बंगाल की जनता परिवर्तन करना चाहती है. ये परिवर्तन एक व्यक्ति को हटाने का नहीं है, सिर्फ सरकार बदलने का नहीं है. ये परिवर्तन जो होने जा रहा है बंगाल में, ये बंगाल के विकास के लिए होने जा रहा है. बंगाल को आगे बढ़ाने के लिए होने जा रहा है. ये परिवर्तन बांग्लादेश से होने वाली घुसपैठ को रोकने के लिए है. ये परिवर्तन राजनीतिक हिंसा को खत्म करने के लिए है. ये परिवर्तन टोलाबाजी खत्म करने के लिए है. ये परिवर्तन है भतीजे की दादागिरी को रोकने के लिए है.
अमित शाह ने आगे कहा,
आपने कांग्रेस को मौका दिया, कम्युनिस्टों को मौका दिया, TMC को मौका दिया, एक बार भाजपा को मौका दीजिये, हम 5 साल में सोनार बांग्ला बना कर रहेंगे.
रोड शो से पहले अमित शाह शांति निकेतन पहुंचे. यहां उन्होंने रविंद्र नाथ टैगोर को श्रद्धांजलि दी. शांति निकेतन में एक घंटे से ज्यादा वक्त गुजारा. अमित शाह के शांति निकेतन दौरे के बीच तृणमूल कांग्रेस ने यूनिवर्सिटी कैंपस में लगी तस्वीरों का मुद्दा उठाया है. TMC ने कहा है कि विश्वविद्यालय में बीजेपी ने जो पोस्टर लगाए हैं उनमें अमित शाह की तस्वीर टैगोर की तस्वीर से ऊपर है. बंगाल सरकार में मंत्री और टीएमसी नेता सुब्रत मुखर्जी ने कहा है कि बीजेपी और अमित शाह ने गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगौर का अपमान किया है. शाह ने बोलपुर में एक बाउल सिंगर के घर खाना खाया.

हर महीने शाह का दौरा

जनवरी से गृह मंत्री अमित शाह हर महीने में से एक सप्ताह बंगाल में गुजारेंगे. चुनावी घटनाक्रम, प्रचार, रणनीति, माहौल पर नजर रखेंगे. पश्चिम बंगाल में अगले साल अप्रैल मई में विधानसभा का चुनाव प्रस्तावित है. ममता बनर्जी का कार्यकाल 26 मई 2021 को खत्म होगा. इससे पहले चुनाव आयोग को बंगाल में चुनाव खत्म करवाना है. शाह जनवरी, फरवरी, मार्च, अप्रैल, मई तक बंगाल में सियासी यात्राओं की झड़ी लगाने वाले हैं. यहां लगभग हर महीने उनका सियासी दौरा होगा और वे हर महीने 3 से 7 दिन तक बंगाल में गुजारेंगे. बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि अमित शाह चुनाव खत्म होने तक हर महीने बंगाल आएंगे. इसके अलावा बंगाल में वह ज्यादा वक्त गुजारेंगे.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement