The Lallantop

बाप के 8 लाख करोड़ लेने से मना कर दिया लड़के ने

चीन के सबसे अमीर आदमी के इकलौते लड़के की कहानी.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
चाइना का सबसे अमीर आदमी अपने 122 बिलियन डॉलर लेकर घूम रहा है. 122 बिलियन डॉलर का मतलब है 12,200 करोड़ डॉलर. मतलब यही कोई 8 लाख करोड़ रुपए. मतलब बहुतै पैसा. उसकी चाहत है कि कोई मिल जाए तो सब कुछ उसे दे दे. चौंको नहीं. मामला बताते हैं. हुआ ये है कि उस आदमी के लड़के ने अपने बाप से पूरा पैसा लेने से ही मना कर दिया है. वांग जिंगलिंग चीन के डालियन ग्रुप के फाउंडर हैं. और चेयरमैन भी. उनके पास कई कंपनियां हैं. इनके पोर्टफोलियो में शॉपिंग मॉल्स, होटल, थीम पार्क्स और स्पोर्ट्स क्लब जैसी कई मुनाफा देने वाली चीज़े हैं. मगर इनके 28 साल के इकलौते लड़के वांग सिकॉन्ग ने कंपनी की ज़िम्मेदारी उठाने से मना कर दिया है.

62 साल के जिंगलिन ने एक बैठक में बताया,

Advertisement
"मैने अपने लड़के से पूछा कि उसके आगे के क्या प्लान हैं तो उसने कहा कि वो मेरी तरह ज़िंदगी नहीं बिताना चाहता है. शायद यंग लोगों की अपनी प्राथमिकताएं हैं. शायद कंपनी को किसी प्रोफेश्नल मैनेजर के हाथ में देना बेहतर तरीका है. हम बोर्ड में बैठकर उन्हें कंपनी चलाते देखेंगे."

हालांकि ब्रिटेन से पढ़कर आए वांग अभी वांडा ग्रुप में डायरेक्टर हैं और 2 परसेंट के शेयर भी रखते हैं. पिछले साल इनके कुत्ते की ऐपल वॉच पहने हुए फोटो वायरल हुई थी. जिसमें वांग की काफी आलोचना हुई थी. चीन में ऐपल वॉच की कीमत लगभग 1.3 लाख रुपए है जो एक आम चीनी कर्मचारी की इनकम से कहीं ज़्यादा है.  

Advertisement
Advertisement
Advertisement