The Lallantop

विवेक ओबेरॉय ने ऐश्वर्या-सलमान पर ट्वीट करने के बाद वो कर दिया जिसकी उम्मीद थी

बॉलीवुड से लेकर महिला आयोग तक ने विवेक को खूब खरी-खोटी सुनाई.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
विवेक ओबेरॉय ने अपने और सलमान खान के साथ ऐश्वर्या राय की एक फोटो वाला मीम अपने ट्विटर पेज पर शेयर किया था. मीम शेयर करने के बाद से ही वे सोशल मीडिया पर लताड़े जा रहे थे. पहले तो उन्होंने इस बाबत माफ़ी मांगने से मना कर दिया था लेकिन अब विवेक ने उस ट्वीट को डिलीट कर दिया है और माफी भी मांग ली है.
इस ट्वीट को लेकर बवाल मचा था.
इस ट्वीट को लेकर बवाल मचा था.

विवेक ने ट्वीट करते हुए लिखा-
कभी-कभी पहली नज़र में किसी एक को जो चीज़ मज़ेदार और नुकसान पहुंचाने वाला नहीं लगता, वैसा दूसरों को नहीं लगता. मैंने पिछले 10 सालों में 2000 से अधिक लड़कियों की बेहतरी के लिए काम किया है. मैं कभी किसी महिला के अपमान के बारे में सोच भी नहीं सकता. अगर मेरे मीम को शेयर करने से किसी एक महिला को भी बुरा लगा है तो मैं माफी मांगता हूं. ट्वीट डिलीट कर दिया है.
विवेक ने दो ट्वीट करके माफी मांगी.
विवेक ने दो ट्वीट करके माफी मांगी.

इससे पहले मामला बढ़ता देखा विवेक ने कहा था-
अगर मैंने कुछ गलत किया है तो मैं माफी मांग लूंगा, लेकिन मुझे नहीं लगता मैंने कोई गलती की है. इसमें गलत क्‍या है? किसी ने एक ट्वीट किया और मैं उस पर हंसा.' मुझे नहीं पता कि लोग इसे इतना बड़ा मुद्दा क्‍यों बना रहे हैं.
विवेक के पुराने ट्वीट को ऐश्वर्या राय बच्चन के लिए असम्मानजनक बताते हुए महाराष्ट्र महिला आयोग ने विवेक के खिलाफ एक्शन लेने की बात कही थी. वहीं दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल ने विवेकी के इस ट्वीट को बीमार मानसिकता का नतीजा बताया था.
पीएम नरेंद्र मोदी की जीवनी पर बनी विवेक की फिल्म 24 मई को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म की रिलीज़ डेट चुनाव और अन्य कारणों से कई बार एक्सटेंड की जा चुकी है. विवेक इस फिल्म में नरेंद्र मोदी का रोल कर रहे हैं.


वीडियो- मीम और सोशल मीडिया की स्टार ग्रंपी कैट के बार में दिलचस्प बातें

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement