
भोपाल पहुंच कर विधायक पन्नालाल को फोन करने से पहले विराट-अनुष्का. (फोटो-फेसबुक)
मगर अब मध्यप्रदेश के सोशल मीडिया यूजर्स ने अपने आहत विधायक को थोड़ी खुशी देने का इंतजाम कर लिया है. यहां के लोग विराट-अनुष्का को मध्यप्रदेश की अलग-अलग जगहों पर हनीमून मनाते दिखा रहे हैं. ये शादीशुदा जोड़ा कभी भोपाल की मशहूर बड़ी झील के सामने सेल्फी लेता दिख रहा है, तो कभी पास की न्यू मार्केट में इंडियन कॉफी हाउस के सामने फोटो क्लिक करता दिख रहा है. किसी ने इन्हें विदिशा रेलवे स्टेशन के सामने सेल्फी लेते देखा है.
फेसबुक और ट्विटर पर लोग धड़ाधड़ इस तरह के फोटो डाल रहे हैं. इसी की रिएक्शन में अलग-अलग लोकेशन की तस्वीरें अपलोड हो रही हैं. इनमें ज्यादातर लोकशन मध्यप्रदेश और खासकर भोपाल की हैं जहां के ये विधायक हैं.

यकीनन विधायक पन्नालाल शाक्य अब तो विराट कोहली और अनुष्का शर्मा से खफा नहीं होंगे. साथ ही अब वो अपनी सरकार में विराट-अनुष्का को मध्यप्रदेश का ब्रैंड अंबेसडर बनाने की भी सिफारिश कर ही देंगे.

वैसे कहने वाले अब ये भी कह सकते हैं कि विराट और अनुष्का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इलाके में भी गए थे. यानी विदिशा. (फोटो- फेसबुक)
Also Read:
जानते हैं इस झोले में क्या है?
कोहली की देशभक्ति पर सवाल उठाने वाला BJP विधायक टेंट की दुकान चलाता है क्या?
विराट अनुष्का के हनीमून की फोटो आ गई है
मुकेश अंबानी के बेटे की शादी का डेढ़ लाख वाला कार्ड देखा हो तो सच्चाई जान लो
विराट-अनुष्का की शादी का एल्बमः 24 फोटो
वीडियो भी देखें-