The Lallantop

मेट्रो सीट: 'तुमको पाया है तो जैसे खोया हूं'

जिनको मेट्रो में सीट नहीं मिलती है. वो बंदे ये वीडियो जरूर देखें.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
दिल्ली मेट्रो में खाली सीट ऐसी चीज है. जिसकी मिलने की संभावना उतनी ही है, जितनी एक्टिंग के लिए केआरके को ऑस्कर मिलने की. रोज मेट्रो में सफर करने वाले ये दर्द बेहतर जानते हैं. लेकिन फर्ज कीजिए कि आपको मेट्रो में सीट मिल जाए तो आपका कैसा रिएक्शन होगा. ओह पर्सनल नहीं होना चाह रहे हो. तो छड्डो. हम बताते हैं. मेट्रो में सीट मिलने पर एक बंदे का क्या रिएक्शन हो सकता है. ये इस वीडियो में देखिए. जंगल की आग टाइफ फैल रही है सोशल मीडिया पर. और सुनिए अगर आपके पास भी मेट्रो में सीट मिलने से जुड़ा कोई किस्सा है. तो कमेंट में लिख डालिए. फिलहाल देखिए ये वीडियो. [facebook_embedded_post href="https://www.facebook.com/NotShyJustAwkward/videos/vb.878179535594715/967938159952185"]

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement