The Lallantop

बंदे ने मुंह से तुंबी, शहनाई, ढोलक और हॉर्न की आवाज़ निकाल दी, वीडियो वायरल

ट्रेन में साथियों ने कलाकारी करवाई, फिर वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.

Advertisement
post-main-image
इस कमाल के कलाकार का नाम जोरावर सिंह है. (फ़ोटो/वायरल वीडियो से स्क्रीनशॉट)

आपने तुम्बी, शहनाई और हॉर्न की आवाज़ तो सुनी ही होगी. (हम जानते हैं कि तुम्बी आप सुनकर तुरंत रीकॉल नहीं कर पाए, लेकिन चिल. पढ़ते जाइए, सब समझ आ जाएगा). लेकिन क्या आपने कभी ये सारी आवाज़ें किसी के मुंह से सुनी हैं? सोशल मीडिया पर ऐसे एक कलाकार का वीडियो वायरल है. जिन्होंने ये कारनामा कर दिखाया है. नाम है जोरावर सिंह, जो पंजाब के जालंधर के रहने वाले हैं. कलाकार का मामला है, तो आप शहर को ‘जलंधर’ भी कह सकते हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को सिमरनजीत सिंह नाम के यूजर ने शेयर किया है. सिमरनजीत, थिएटर आर्टिस्ट जोरावर सिंह के दोस्त हैं. जोरावर, मिमिक्री भी करते हैं. वायरल वीडियो में नज़र आता है कि जोरावर सूफी सिंगर कंवर ग्रेवाल के साथ मुंह से ही तुंबी, शहनाई और ढोलक की आवाज़ निकालते हैं, वो भी पूरे भाव के साथ. वीडियो शेयर करते हुए सिमरनजीत ने लिखा, 

“अलग-अलग इंस्ट्रूमेंट की आवाज़. मेरे पास जोरावर सिंह का ये वीडियो है. ऑडियंस ने हमे बहुत सारा प्यार दिया. उसके लिए शुक्रिया.”

Advertisement

 दी लल्लनटॉप के आशीष मिश्रा ने सिमरनजीत से बात की. उन्होंने इस वीडियो के पीछे का किस्सा हमें बताया. उन्होंने कहा कि सालों तक कार्पोरेट नौकरियां करने के बाद उन्होंने अपने दिल की बात सुनी. सिख धर्म को अपना जीवन सौंपा. वो अब कीर्तन करते हैं. हारमोनियम बजाते हैं. अखंड कीर्तनी जत्थे के साथ देश के तमाम कोनों में जाते हैं. ऐसे ही असम के अखंड कीर्तनी जत्थे का टूर था. 70-80 लोग टूर के दौरान दोस्त बन गए थे. सभी लोग अलग-अलग गुरुद्वारे जाकर कीर्तन करते. इन्हीं लोगों ने लौटते हुए जोरावर सिंह से ट्रेन में कलाकारी करवाई. और उनके दो-तीन वीडियो वीडियो भी बना लिए.

अब आप ये दो वीडियोज़ भी देखिए. पहला, जिसमें जोरावर दरबार साहिब, स्वर्ण मंदिर में बजने वाले नरसिम्हा इंस्ट्रूमेंट की आवाज़ भी निकाल रहे थे.

Advertisement

दूसरे में जोरावर पंजाब में चलने वाली बसों के हॉर्न की आवाज निकाल रहे थे.

वीडियो पर कई लोगों ने कॉमेंट्स किए. सारे पॉजिटिव. हरप्रीत नाम के यूजर ने लिखा, 

“वीर जी का कमाल का टैलेंट है!”

एक यूजर ने लिखा, 

वीर जी ने बहुत सोहणा म्यूजिक सुना दिया है.”

 

ये तमाम वीडियो आप zorawarsingh0130 नाम के हैंडल पर देख भी सकते हैं. 

*तुम्बी

इस स्टोरी को यहां तक पढ़ने का इनाम ये है कि अगर आप नहीं जानते, कि तुम्बी क्या होता/होती है, तो अब जानने वाले हैं. ये एक फोक इंस्ट्रूमेंट है. माने लोकवाद्य, जो आपको ज़्यादातर पंजाब में देखने को मिलेगा. एकतारे जैसा दिखता है, मुख्य रूप से वहां के लोकगीतों में इस्तेमाल किया जाता है. 

वीडियो: सोशल लिस्ट: 'जवान' PreVue देख शाहरुख खान की कौन सी छुपी बातें और स्टोरी की डिटेल्स खोज लाए लोग?

Advertisement