सोशल मीडिया पर सांप और गाय की दोस्ती का एक वीडियो वायरल हो रहा है. आप सोच रहे होंगे, सांप और गाय की दोस्ती? ये कैसी दोस्ती है? गजब की दोस्ती है. एक-दूसरे को पुचकारने वाली दोस्ती है. आइए आपको पहले वीडियो दिखाते हैं. फिर कहानी बताते हैं.
गाय ने सांप को चूम लिया! आगे क्या हुआ खुद देख लीजिये
वीडियो देख आंख पर भरोसा नहीं होगा!

3 अगस्त को ट्विटर पर IFS ऑफिसर सुशांत नंदा ने ये वीडियो शेयर किया. लेकिन इस वीडियो को सबसे पहले 25 जुलाई 2023 को शेयर किया गया था. यूट्यूब पर.
वीडियो वायरल होते ही इस पर लोग तरह-तरह के कॉमेंट्स करने लग गए. लोगों ने गाय को ‘नंदी महाराज’ के साथ जोड़ना शुरू कर दिया. अभय मिश्रा नाम के एक यूजर ने लिखा,
“सर्प (सांप) भी गौ माता का सम्मान करता है.”

मनोज कुमार नाम के यूजर ने लिखा,
“आश्चर्यजनक! आंखों पर विश्वास नहीं हो पा रहा है. लेकिन जहां गौ माता की स्नेह झलक रही वहीं नाग भी सम्मान दे रहा है.”

सुगंधा नाम की यूजर ने सांप को गाय का पुराने जन्म का रिश्तेदार बताया और लिखा,
“लगता है गाय माता का पिछले जन्म का कोई रिश्तेदार है जय गौ माता.”

एक यूजर ने लिखा,
“वाह, बहुत अद्भुत. वीडियो प्यारा है. वीडियो में एक-दूसरे के प्रति सम्मान और प्यार दिखाया गया है. मुझे ख़ुशी है कि दोनों दोस्त हैं. पहले तो मुझे लगा कि सांप गाय की नाक काट लेगा. लेकिन पहले सांप गाय की तरफ इशारा करता है और बाद में गाय सांप की तरफ. यह बात साबित हो गई है कि कुछ भी असंभव नहीं है. दोनों जानवर क्यूट और प्यारे हैं.”

गुलज़ारी नाम के यूजर ने लिखा,
“नंदी महाराज एवं नाग महाराज को प्यार, स्नेह और शिव शंकर महादेव का आशीर्वाद प्राप्त है. वाह भोलेनाथ महादेव ओम नमः शिवाय. हर हर महादेव.”

कैसी लगी आपको सांप और गाय की दोस्ती. हमें कॉमेंट बॉक्स में बताइए.
वीडियो: सोशल लिस्ट: महंगा पड़ा यूट्यूबर भोलू भाटी को Vlog में पत्नी को जातिसूचक शब्द कहना, हुए अरेस्ट