The Lallantop

चलती मेट्रो में बंदा उठा, सूटकेस खोला, कपड़े उतारे और नहाने लग गया

लोग माथा पकड़ कर बोले, 'भाई के गले पर साबुन रह गया.'

Advertisement
post-main-image
आदमी नहाकर अगले स्टेशन पर उतर जाता है, पिछले साल का वीडियो वायरल. (स्क्रीनशॉट)

बचपन में दादी-मम्मी सबके सामने नहलाती थीं. आज उस बात के बारे में सोचकर कितना अजीब लगता है- ‘क्या यार मम्मी ने सबके सामने नहला दिया था.’ लेकिन बचपन के जिस अनुभव को याद कर हमें अजीब महसूस होता है, उसे एक यूट्यूबर ने चलती मेट्रो में सबके सामने बड़े आराम से दोहरा दिया. अब जुमला बार-बार क्या दोहराएं. लेकिन इस बंदे ने मजबूर कर दिया है. सो कहना ही पड़ेगा- आजकल लोग फेमस होने के लिए कुछ भी कर रहे हैं!

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

हालांकि यहां साफ कर दें कि यूट्यूबर का कारनामा 'आज-कल' का नहीं है. एक साल से ज्यादा पुराना है. इन दिनों एक बार फिर वायरल है. कुछ दिनों पहले बिकिनी में दिल्ली मेट्रो का सफर करने वाली लड़की का वीडियो वायरल हुआ था. शायद उसी कड़ी में ये वीडियो भी वायरल हो गया है. इसमें यूट्यूबर मेट्रो में नहाते हुए नज़र आ रहा है.

वीडियो अमेरिका की न्यूयॉर्क मेट्रो का है. इसमें दूल्हे के भाई की तरह सजे यूट्यूबर के पास एक सूटकेस है. वो सूटकेस खोलता है. कपडे़ उतारता है और सिर्फ कच्छे में नज़र आता है. उसके बाद सूटकेस में पानी गिराके उसमें बॉडीवॉश खोलता है. फिर  बॉडीवॉश को स्पंज से खुद पर लगाता है. और एक दो मग्गा पानी डाल कर नहाने का अभिनय करता है. फिर तौलिया निकालकर खुद को आधा तीहा पोछता है और वापस कपड़े पहन लेता है. सूटकेस बंद करता है. अगले स्टेशन पर उतर जाता है. 

Advertisement

आप पूछेंगे कच्छे का क्या, उसका ये कि बस एक दो बार उस पर भी स्पंज लगा लेता है. उसे भी तौलिये से पोछता है. फिर वही चिकचिकहा चड्ढे के ऊपर कपडे़ पहन लेता है.

जैसा पहले ही साफ किया. वीडियो अभी का नहीं है. ये ‘Taking a shower in NYC train’ कैप्शन के साथ ‘princezee’ नाम के फ़ेसबुक पेज पर 11 नवंबर, 2022 को अपलोड हुआ था जिसे तब डेढ़ करोड़ लोगों ने देखा था. अब वीडियो के फिर से वायरल होते ही लोगों के कॉमेंट्स आना शुरु हो चुके हैं.  

Advertisement

गोलू नाम के एक यूजर ने लिखा,

‘जल्द ही इसका कॉपी इंडिया में भी होने वाला है.’

निखिल ठाकुर नाम के यूजर ने लिखा,

‘बंदे के गले पर साबुन लगा हुआ है, उसे बता तो देता कोई.’

शेलेश वर्मा नाम के यूजर ने लिखा,

‘शायद पानी बचाओ के लिए लोगों को जागरूक कर रहा है’

कौन है ये आदमी?

इस बन्दे का असली नाम जीशान सरोया (Zeeshan Saroya)है. ये @PrinceZee नाम से यूट्यूब चैनल भी चलाता है. उस पर जीशान के 5 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. उसने 2017 में अपना पहला वीडियो डाला था.

जीशान का मेट्रो में नहाना अजीब बात नहीं है. वो इसलिए क्योंकि वो ऐसी हरकतों के लिए जाना जाता है. उसका यूट्यूब चैनल ऐसी अजीबोगरीब हरकतों वाले वीडियो से भरा पड़ा है. मसलन, कभी स्पर्म को माइक्रोस्कोप से देखना, कभी ब्रेस्ट मिल्क को माइक्रोस्कोप से देखना या बच्चे को पब्लिक में मारने का अभिनय करना. किसी बेघर को मेट्रो में मारने का प्रैंक करना, या मेट्रो में बिस्तर लगाकर सो जाना.

इतना ही नहीं जीशान ने एक डैड बॉडी प्रैंक भी किया हुआ है जिसमें वो पहले लोगों से लड़ाई करता है और फिर उन पर डैड बॉडी फेंकता है. ये सब ‘सोशल एक्सपेरिमेंट’ के नाम पर किया जाता है.

कुछ भी चल्ला है!

वीडियो: सोशल लिस्ट: नाच-नाचकर पहाड़ा याद कर रहे हैं बच्चे, वायरल हुआ सीधी के टीचर्स का ये वीडियो

Advertisement