'hi' बांटने वाले बउआ का वीडियो वायरल
डेढ़ साल का भयंकर क्यूट बच्चा. सेलिब्रिटी बना हुआ है. इसके वीडियो को 46 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
Advertisement

फोटो - thelallantop
बच्चे कार्टून पसंद करते हैं. लेकिन थोड़ा बड़े वाले. छुटक्के वाले तो खुद्दै कार्टून होते हैं. कोई कोई तो इत्ते प्यारे कि दौड़ के उठा लें और जेब में भर के घर ले आएं. लेकिन गुरू हल्के में न लेना. कहते हैं बच्चे के अंदर भगवान होता है. झुट्ठे लोग. हर बच्चे के अंदर एक शैतान होता है. वो कब आप पर चढ़ बैठेगा और रो रोकर आपको रुला देगा ये पता नहीं चलेगा. इसलिए बच्चों से संभल कर रहो. लेकिन इस बच्चे का वीडियो दबा के शेयर हो रहा है. जाहिर है शैतान है. और सबको हाय बाय कर रहा है. सब उससे मौज ले रहे हैं. फेसबुक पर love what matters पेज ने इसे अपलोड किया है. इसके व्यूज 46 करोड़ से ज्यादा हैं. मतलब एक फेसबुक वीडियो के लिए बड़ी भारी बात है. आप भी देखो इस छोटू को. डेढ़ साल के हैं ज्वॉय. जहां पहुंचते हैं हंसी उलीच देते हैं. [facebook_embedded_post href="https://www.facebook.com/lovewhatreallymatters/videos/1058692677486463/"]
Advertisement
Advertisement
Advertisement