The Lallantop

दिल्ली: कार ड्राइवर ने पुलिस बैरिकेड को इतना घसीटा चिंगारी निकाल दी, वीडियो वायरल

वीडियो में आप ब्लू स्विफ्ट देख सकते हैं. उसके बाईं ओर दिल्ली पुलिस का बैरिकेड लटका हुआ है. स्विफ्ट के हज़ार्ड लैंप भी ब्लिंक कर रहे हैं. जो भी कार दौड़ा रहा था उसने बैरिकेड को काफ़ी दूर तक घसीटा, जिससे कार का एक पहिया भी टूट जाता है.

Advertisement
post-main-image
वायरल वीडियो दिल्ली के बाबा बंदा सिंह बहादुर सेतु फ्लाईओवर का है. (फ़ोटो/वायरल वीडियो से स्क्रीनशॉट)

दिल्ली में एक फ्लाईओवर पर मारुति सुजुकी स्विफ्ट कार दिखी. तेज़ रफ्तार में. ये तो आम बात है, खबर कैसे हो गई? वो ऐसे कि स्विफ्ट कार दिल्ली पुलिस के बैरिकेड को घसीटते हुए ले जा रही थी. पीछे से किसी ने कार का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया (Car Drags Delhi Police Barricade).

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर 5 नवंबर को @jitmanyu_parashar नाम के यूजर ने शेयर किया है. वीडियो दिल्ली के बाबा बंदा सिंह बहादुर सेतु फ्लाईओवर का है. वीडियो में आप ब्लू स्विफ्ट देख सकते हैं. उसके बाईं ओर दिल्ली पुलिस का बैरिकेड लटका हुआ है. स्विफ्ट के हज़ार्ड लैंप भी ब्लिंक कर रहे हैं. जो भी कार दौड़ा रहा था उसने बैरिकेड को काफ़ी दूर तक घसीटा, जिससे कार का एक पहिया भी टूट जाता है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: कैब लूटी, ड्राइवर को कार से घसीटा फिर कुचल दिया, दिल्ली का वीडियो दिमाग सुन्न कर देगा!

लोग क्या बोल रहे? 

वायरल वीडियो को 20 लाख़ से ज़्यादा लोग देख चुके हैं. इस पर प्रतीक नाम के यूज़र ने मज़ाक में कार के मालिक के लिए लिखा,

“उन्हें दिल्ली पुलिस से सुरक्षा मिली हुई है.”

Advertisement

एक यूज़र ने लिखा, 

“बैरिकेड उठाने का तरीक़ा थोड़ा कैज़ुअल है.”

अबुज़ैन नाम के यूज़र ने कार ड्राइवर के लिए तंज किया,

“आज बैरिकेड तेरा भाई चलाएगा.”

तौमर नाम के यूज़र ने कार के मालिक का पेशा बताते हुए लिखा,

“कबाड़ी होगा. लोहा ले जा रहा है.”

एक यूज़र ने गोलमाल के वसूली भाई को याद करते हुए लिखा,

“वसूली भाई. चालान का पैसा वापस लेते हुए.”

अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि दिल्ली पुलिस ने कार के मालिक पर कोई कार्रवाई की या नहीं.

लापरवाही से गाड़ी चलाने, नशे में गाड़ी चलाने और सड़कों पर गलत दिशा में गाड़ी चलाने वाले लोगों पर नकेल कसने के लिए पुलिस बैरिकेड लगाती है. रात में ड्राइवर्स पर नज़र रखने के लिए ज़्यादातर बार इन बैरिकेड्स पर दिल्ली पुलिस के जवान तैनात रहते हैं. इस घटना में दिल्ली पुलिस का कोई जवान घसीटे गए बैरिकेड के पास था या नहीं, ये भी एक सवाल है.

ये भी पढ़ें: VIDEO: कार सवारों ने इतना कहा, 'ढंग से गाड़ी चला', ट्रक ड्राइवर ने दूर तक घसीटा

वीडियो: DCW अध्यक्ष स्वाति मालीवाल से कार सवार ने की छेड़छाड़, 15 मीटर तक घसीटा!

Advertisement