The Lallantop

जब जोकर पूछने लगा, "कितने आदमी थे?"

बॉलीवुड गांडू का वीडियो. सुसाइड स्क्वाड और शोले का मैशअप. मज़ेदार है.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
हाल ही में एक फिल्म आई. सुसाइड स्क्वाड. भाषा अंग्रेजी. मिज़ाज़ ऐसा कि टाइम पास हो जाये खाली मार देख के. और 1975 में एक फिल्म आई शोले. भाषा हिंदी. मिज़ाज़ का तो पूछो ही मत. पीढ़ियां चली आ रही हैं जो पूछती रहती हैं, "अब तेरा क्या होगा कालिया?" और जो भौकाली है वो पूछता है, "कितना इनाम रक्खे है रे सरकार हमपे?" शोले यानी वो फ़िल्म जिसने दोस्ती को नया नाम दिया - जय और वीरू. वो जिसने दोस्त के किये वादे की कीमत सिखाई. और वो जिसने दुश्मनी को नया आयाम दिया. सुसाइड स्क्वाड इस साल की अंग्रेजी फिल्मों में सबसे ज़्यादा इंतज़ार करवाने वाली फिल्म रही थी. अब सोचो कि आदमी अंग्रेजी फिल्म का हो और आवाज़ हिंदी फिल्म की हो? माने सुसाइड स्क्वाड दिखे और बोले शोले के डायलॉग? मजा आयेगा? अरे आएगा. काहे नहीं आएगा. तुम वीडियो देखो फिर बताना. https://www.youtube.com/watch?v=F2uZMzto16U&feature=youtu.be&a

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement