The Lallantop

पद्मावती विवाद से निकलकर आने वाली ये सबसे अच्छी चीज़ है

बस अब लोग इससे भी आहत न हो जाएं.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
पद्मावती फिल्म आजकल बहुत चर्चा में है. चर्चा की वजहें गलत ही हैं. फिल्म के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन, बैन की मांग, मर्डर, ब्लैकआउट और रिलीज़ को आगे खिसकाने जैसी चीज़ें बदस्तूर जारी हैं. लेकिन इस कंट्रोवर्सी से कुछ अच्छी चीज भी निकलकर आई है. वो हैं मीम्स. पद्मावती से जुड़ी कुछ बेहद मजेदार और फनी चीज़ें हम आपके लिए लाए हैं जो इस ठंड में आपको कर्रा मजा देंगी. #1.  मध्य प्रदेश में 'पद्मावती' को बैन किए जाने के पीछे की प्रक्रिया एक नज़र में.  mp padmavati ban #2.  शाहरुख खान ने 'अशोका' नाम की एक फिल्म की थी जिसमें उन्होंने सम्राट अशोक की भूमिका निभाई थी. इसका ज़िक्र वहीं से आया है. लेकिन इस मीम की सबसे खास बात है इसको अपलोड करने वाले ट्विटर हैंडल का नाम. n #3.  ये फोटो एक अवॉर्ड फंक्शन की है. इसमें अमिताभ बच्चन को फिल्म सरकार में उनके अदा किए किरदार की वजह टार्गेट किया गया है. बाकी गांधी जी ने तो rofl मचाया ही हुआ है.  1 #4.  इस तस्वीर में रणवीर सिंह शाहरुख को 'मल्हारी' गाने का हुक स्टेप सीखा रहे हैं. लेकिन इस माहौल में ये भी ठीक है, जैैसा देश वैसा भेष. 1 (1) #5.  ये वाली बहुत गदर है. फोटो है दीपिका के हॉलीवुड डेब्यू XXX: Xander Cage returns के शूट की, जहां उनके साथ विन डीज़ल नज़र आ रहे हैं. भारत के लोगों को विन से कितना अपनापन है ये तो सबको ही पता है. एक बार ट्विटर हैंडल भी देख लें, समझने में आसानी होगी.  ds #6.  ये वाला थोड़ा सीरियस है लेकिन भाईसाहब ने भीगा के मारा है. ये कह रहे हैं 'पद्मावती देखते वक्त अगर और करणी सेना वाले थिएटर में आग लगा दें और उस वक्त नेशनल एंथम चल रहा हो, तो लोगों को जान बचाने के लिए भागना चाहिए या खड़े-खड़े जल जाना चाहिए?' थोड़ा तीखा लेकिन वाज़िब सवाल है.  e #7.  फोटो दीपिका के एक पेंट ब्रांड के एेड की है. इसमें उन्हें नाक काटने की धमकी के बाद उठाए गए सुरक्षा कदम की तरह दिखाया गया है.  1 (2) #8.  ये फोटो फिल्म 'पद्मावती' के ट्रेलर से ली गई है और डायलॉग्स भी वहीं से उठाए गए हैं लेकिन लोग इसमें शाहिद के साथ पर्सनल हो गए हैं.  1 (3)
वीडियो देखें: ये भी पढ़ें: 'पद्मावती' के लिए फिल्म इंडस्ट्री वो करने जा रही है जो आज से पहले कभी नहीं हुआ शत्रुघ्न सिन्हा की ये बात मोदी समर्थकों को बहुत हर्ट करेगी देश के वो 5 मुद्दे जो इस पद्मावती विवाद के चलते दब गए आखिर क्यों लोग एक काल्पनिक किरदार पद्मावती को सच मान बैठे हैं? वो 2 वजहें कि संजय भंसाली की ‘पद्मावती’ को अब विरोधी ही हिट करवाएंगे रानी पद्मिनी और अलाउद्दीन खिलजी की प्रेम कहानी झूठी है राजपूत जायसी का ‘पद्मावत’ एक बार पढ़ लें तो सारा विवाद खत्म हो जाए

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement