The Lallantop

मोटर साइकिल पर ATM का देसी जुगाड़ देख NASA वाले भी बोल उठेंगे- 'उठा ले रे बाबा...'

हवा तो ये भी है कि मोटर साइकिल में लगे इस जुगाड़ से कई साइनिस्टों (साइंटिस्ट) की नींद उड़ गई है!

Advertisement
post-main-image
वायरल वीडियो की एक झलक

अमेरिका की NASA हो या जापान की JAXA दुनिया की ये बड़ी-बड़ी स्पेस एजेंसियां भारतीय जुगाड़ संहिता (Indian Hack) को डिकोड करने में नाकाम दिखती नजर आ रही हैं. भारतीय जुगाड़ों की इस कड़ी में एक और चीज शुमार हो गई है. वो है मोटर साइकिल में एटीएम (ATM in a bike). जी हां, पैसे निकालने वाला एटीएम (ATM) वो भी मोटर साइकिल में. इसका वीडियो भी जमकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर वायरल (viral video) हो रहा है. जी हां, उसी एटीएम की बात हो रही है, जिसमें जब भी पैसा निकालने जाओ तो अकसर कैश खत्म (out of cash) की तख्ती लटकी नजर आती है. मानो एटीएम कह रहा हो,

Advertisement

दरअसल हाल ही में Sirwal.sanjay यूजर नेम वाले एक इंस्टाग्राम अकाउंट ने एक वीडियो शेयर किया. वीडियो में एक शख्स मोटर साइकिल के पीछे लगे ATM जैसी मशीन से पैसे निकालता देखा जा सकता है. इस ATM में बकायदा कोड डालने के लिए बटन और कार्ड स्वाइप करने के लिए खांचा भी देखा जा सकता है. डिटेलिंग की तो बात ही क्या. बारीकियों का इतना ध्यान दिया गया है कि बटनों के ऊपर ‘बड़ी वाली ABCD’ माने कैपिटल लेटर्स में ‘AMOUNT’  भी लिखा है. यकीन नहीं हो रहा तो पहले नीचे चिपका वीडियो निहारिए, फिर आगे बताते हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें: गाड़ी चोरी करने गया था शख्स, सुबह तक गाड़ी में ही सोता रहा, फिर...

वीडियो इतना वायरल है कि इसमें अबतक करीब 12 लाख लाइक पहुंच चुके हैं. जाहिर है वीडियो देखकर जनता बावली हो उठी. एक यूजर ने कमेंट छापा 

“भाई जल्दी से बंदे लोग को कॉल करो गाड़ी के साथ एटीएम फ्री में है.” 

Advertisement

एक यूजर ने एक बड़ी मजेदार बात नोटिस करते हुए लिखा कि गाड़ी का नंबर ही गायब है. फिलहाल वीडियो करीब 19 लाख बार देखा गया है. बवाल चीज है सोशल मीडिया भी.

Advertisement