The Lallantop

तेंदुआ चबाते टाइगर की दुर्लभ तस्वीर सबने देखी, लेकिन वीडियो भी है

तस्वीर खींचने वाला इतना लकी कि उसकी जिंदगी में ये दुर्लभ वाकया दो बार पेश आया. वो भी एक ही टाइगर रिजर्व में.

Advertisement
post-main-image
ये तस्वीरें सांकेतिक हैं. असली नीचे हैं. (सोर्स- इंडिया टुडे)

इन दिनों लोगों में खुला बाघ देखने का शौक कुछ ज्यादा ही चर्राया हुआ है. यूट्यूब वीडियो देखकर लगता है कि जंगल में घूम रहा बाघ हर किसी को दर्शन दे रहा है. शिकार वाला वीडियो दिख जाए तो बंदा और ज्यादा एक्साइटेड हो जाता है. अब तो बाघ देखकर ही आना है. जुगाड़ से पइसा और कैमरा दोनों का इंतजाम कर लिया जाता है. लेकिन पूरा जंगल हांड आए, बाघ नहीं दिखा. अलबत्ता जीप के ड्राइवर और गाइड ने बाघ की पॉटी जरूर दिखा दी.

Advertisement

बाघ देखने के ज्यादातर शौकीनों का असली अनुभव यही होता है. हालांकि कुछ लोगों को बाघ दिखता है. नसीब चमके तो ऐसा दिखता है कि कहानी बन जाती है. ऐसी ही एक कहानी सोशल मीडिया पर तस्वीर के साथ वायरल है. तस्वीर भी ऐसी कि उसे खींचने वाला चर्चा में आ गया है.

क्या है तस्वीर में?

Advertisement

तस्वीर में बाघ अपना शिकार खाता दिख रहा है. 

तो इसमें खास बात क्या है? 

खास बात ये है कि शिकारी ने शिकारी को मारकर खाया है. तस्वीर में बाघ को एक तेंदुए को चबाते देखा जा सकता है.

Advertisement
कहां की तस्वीर है?

राजस्थान का रणथंभौर नेशनल पार्क देश के सबसे चर्चित टाइगर रिजर्व में से एक है. देशभर से बाघ देखने के शौकीन लोग यहां आते हैं. इसकी एक बड़ी वजह ये है कि रणथंभौर एक ड्राई फोरेस्ट है. यहां विजिबिलिटी काफी ज्यादा है. आसान भाषा में कहें तो जंगल घना नहीं है, जानवर दूर से भी दिख जाते हैं. इसीलिए वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर्स के लिए ये एक आइडियल फोरेस्ट है.

ऐसे ही एक वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर हैं हर्षा नरसिम्हामूर्ति. बेंगलुरु के हैं. हाल ही में रणथंभौर नेशनल पार्क घूमने गए थे. उसी दौरान उन्हें ये बाघ दिखा. वैसे तो टाइगर का दिखना भर टूरिस्ट के जंगल घूमने का मकसद पूरा कर देता है, उस पर बाघ बहादुर शिकार करता दिख जाए या उसे खाता दिख जाए तो बात ही क्या. लेकिन हर्षा नरसिम्हामूर्ति ने अपने कैमरे में जो नजारा कैद किया वो तो रेयरेस्ट ऑफ रेयर है.

हर्षा ने बाघ को एक तेंदुआ खाते हुए देखा. उन्होंने तुरंत उसकी तस्वीर ले ली जो अब वायरल हो गई है. हम आपके लिेए वो तस्वीर तो लाए ही हैं, साथ ही एक वीडियो भी दिखाएंगे जिसमें बाघ तेंदुए को खाता दिख रहा है. हालांकि वो घटना पिछले साल की है. पहले वो तस्वीर देखें जो IFS अधिकारी परवीन कासवान के ट्वीट के बाद वायरल हुई.

नरसिम्हामूर्ति इतने लकी हैं कि उन्हें एक नहीं बल्कि दो बार बाघ तेंदुआ खाता दिखा है. एक तस्वीर तो आपने देख ली जो हाल की है. इससे पहले जून 2022 में भी नरसिम्हा ने ऐसा ही एक मोमेंट कैप्चर किया था. रणथंभौर में ही. वो तस्वीर भी देखिए.

और अब उसी मोमेंट का वीडियो देखिए जिसके कैप्शन में हर्षा ने लिखा था,

"जब शिकारी ही शिकार हो गया. तेंदुए को खाता बाघ. रणथंभौर में कुदरत का ये अद्भुत ऐतिहासिक नजार देखने को मिला था."

ताजा तस्वीर में दिखा टाइगर कौन?

वापस नई तस्वीर पर आते हैं. IFS अधिकारी परवीन कासवान ने अपने ट्वीट में बताया कि तस्वीर में दिखा टाइगर रणथंभौर का चर्चित बाघ T-101 है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि हर्षा नरसिम्हा चाहते थे कि सभी लोग इस पल के गवाह बने. बाद में हर्षा ने भी उनके ट्वीट को रीट्वीट कर अधिकारी को थैंक्स कहा.

वीडियो: बाघों के इतने करीब पहुंच गईं रवीना टंडन कि जंगल अधिकारियों को मामले की जांच करनी पड़ी

Advertisement