The Lallantop

साहित्य उत्सव में किताब प्रेमियों का ऐसा 'प्यार' देख, किताबें भी मांगने लगीं माफी!

Literature Fest का ये वीडियो देख बुक लवर बोले, 'एक ही वक़्त में रोना भी आ रहा है और गुस्सा भी!'

Advertisement
post-main-image
किरोड़ी मल कॉलेज के Literature Fest का वीडियो वायरल. Credits : Instagram/soumil_sehgal

पोथी पढ़ि पढ़ि जग मुवा, एस्थेटिक भया न कोय,
ढाई आखर डेकोरेशन का, करे सो एस्थेटिक होय

Advertisement

हमने कबीर के सुन्दर से दोहे का चीड़-फ़ाड़ क्यों किया? क्योंकि DU के बच्चों ने तो सजावट के लिए किताबों के ही चीथड़े उड़ा दिए. इंस्टाग्राम पर एक वीडियो दिखा, पता चला कि दिल्ली यूनिवर्सिटी के किरोड़ी मल कॉलेज में Literature Fest यानी साहित्य का उत्सव मनाया जा रहा है. एंट्री गेट पर किताबें रखी हैं. मगर किताबों के रखने का स्टाइल कैज़ुअल नहीं, वीभत्स था. कई सारी किताबों में छेद किया गया और एक माला की तरह गूंथ दिया गया. ऐसा एक नहीं दर्जनों किताबों के साथ किया गया. जहां ज़्यादातर किताबों को फाड़ कर सजाया गया वहीं कुछ किताबें नीचे ज़मीन में बिखरी भी दिखीं. 
वायरल वीडियो Soumil Sehgal और DU__CLUB नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट्स के बीच कोलैब था, पहले आप वो वायरल वीडियो  देखिए :

Advertisement

वीडियो में दिख रहा है कि पीछे मंच से शायद कोई किताबों की ज़रूरत के बारे में ही बता रहा है लेकिन आगे गेट पर किताबों का ये हाल है. उसपर किसी का भी ध्यान शायद इसलिए नहीं गया होगा क्योंकि वाइब आ रही है. फेस्ट में माहौल एस्थेटिक दिख सके, तस्वीर अच्छी आ सकें, सब कुछ सुन्दर लगे, यहां फोटो खिंचवा के इंस्टाग्राम में लोग डालें तो सबको झोला भर के लाइक कमेंट मिले, इसलिए ऐसी सजावट की गयी होगी. लेकिन, किताबों का ये हाल देख सब गुस्सा ही नज़र आये. लोग इस वीडियो के कमेंट बॉक्स में ऐसा करने वालों को सुनाते हुए मिले.

ये भी पढ़ें: जब 'चुड़ैल की चोली' जैसी किताबें लिखने वाले को प्यार हो जाए

एक कमेंट आया कि आप जानते हैं कि जिन लोगों ने इस सजावट को मंजूरी दी, उन्होंने कभी भी अपनी कोर्स के बाहर कभी कोई किताब नहीं पढ़ी.

 

Advertisement

एक यूज़र ने लिखा कि ये उन किताबों का अपमान है जिन्हें हम भगवान की तरह मानते हैं.
 

एक कमेंट दिखा जिसमें कहा गया कि मुझे एक ही वक़्त में रोना भी आ रहा है और गुस्सा भी!
 

एक यूज़र ने इसकी तुलना ईशनिंदा से की, कमेंट किया, ये सजावट किसी 'बुक लवर' ने ना किया होगा ना अप्रूव किया होगा.
 

इसके अलावा ऐसे भतेरे कमेंट्स थे, जिनमें कहा गया कि आखिर कोई ऐसा करने की सोच भी कैसे सकता है! इस डेकोरेशन के बारे में आपका क्या ख़्याल है, हमें कमेंट करके बताएं.

वीडियो: वो दस किताबें जो इंडिया में बिल्कुल बैन हैं

Advertisement