बॉलीवुड एक्टर और नेशनल अवॉर्ड विनर विकी कुछ वक्त पहले अचानक खबरों में आ गए थे. अचानक इसलिए क्योंकि वो खबरें उनकी किसी फिल्म या प्रोजेक्ट को लेकर नहीं थी. दरअसल 28 जुलाई को करण जौहर ने अपने घर पर पार्टी रखी थी. इस पार्टी में कई बॉलीवुड स्टार्स पहुंचे थे. इस पार्टी का एक वीडियो करण जौहर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था. करण जौहर ने जो वीडियो शेयर किया था. उसमें विकी कौशल के करीब ही लाइट की रोशनी जैसा कुछ दिख रहा था. कुछ लोगों ने कहा कि ये ड्रग है.
करण जौहर की पार्टी में ड्रग्स लेने पर विकी कौशल ने चुप्पी तोड़ी
बताया, वीडियो में क्यों नशे में दिख रहे थे.



वीडियो का स्क्रीनशॉट.
इस वीडियो के सामने आने के बाद कई यूजर्स स्टार्स पर ड्रग लेने के आरोप लगाए. इस मामले पर विकी कौशल पहली बार सामने आए हैं. विकी हाल ही में न्यूज वेबसाइट पिंकविला को एक इंटरव्यू दिया. इसमें उन्होंने पार्टी और उसके बाद पैदा हुई कॉन्ट्रोवर्सी के बारे में बात की.
उन्होंने कहा,
'पार्टी की अगली सुबह मैं अरुणाचल प्रदेश निकल गया. चार दिनों तक मैं इंडियन आर्मी के साथ पहाड़ों पर था. वहां न तो कोई नेटवर्क था, न मोबाइल फोन था. तो बाहर क्या चल रहा है मुझे इसका कोई आइडिया नहीं था. मैं वापस लौटा, तो देखा कि एफआईआर? ओपन लेटर? हैं जी? ये क्या? उस वीडियो के चलते हमारी लाइफ में बिना बुलाया अटेंशन आया था जिसमें कोई सच्चाई ही नहीं थी. यह एक फैमिली सोशल गैदरिंग थी. वीडियो बनने से पांच मिनट पहले तक करण जौहर की मां हम लोगों के साथ थीं. जाहिर है कि जैसा अंदाजा लगाया गया है वहां ऐसा कुछ नहीं हो रहा था. लोगों ने इस तरह के भी कमेंट किए कि ये तो स्टार्स हैं, इन्होंने तो ड्रग लिया ही होगा, ये सब बहुत ही खराब था.'
करण जौहर की पार्टी में विकी कौशल के अलावा रणबीर कपूर, विकी कौशल, शाहिद कपूर, अर्जुन कपूर, मलाइका अरोड़ा, दीपिका पादुकोण और वरुण धवन शामिल थे. कुछ ही देर में वीडियो वायरल होने लगा था. मामले ने तूल पकड़ा तो अकाली दल के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने भी इस वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया. इसे आप नीचे देख सकते हैं:
विकी से पहले करण जौहर भी सभी आरोपों को झूठा बता चुके हैं. राजीव मसंद के एक चैट शो में करण ने कहा था कि लोग जिसे पाउडर की लाइन समझ रहे थे, वो लाइट थी, जो कि टेबल पर पड़ रही थी. विकी उस वक्त डेंगू से उबर रहे थे. वे नींबू के साथ गरम पानी पी रहे थे, जिसे लोगों ने कुछ और समझा. फिलहाल पार्टी में शामिल किसी और स्टार ने कुछ नहीं कहा है. न ही पुलिस की तरफ से कोई एक्शन लिया गया है.
देखें वीडियो : आयुष्मान खुराना की फिल्म बाला का टीज़र फुल मज़ा दे रहा है