पिछले हफ्ते विकी और कटरीना की शादी की सिक्योरिटी से लेकर उनके द्वारा पहने गए डिज़ाइनर कपड़े सुर्ख़ियों में बने रहे. खैर, हम यहाँ करेंगे उनके काम की बात. उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स की बात. बताएंगे कि अगली बार विकी-कैट कौन सी फिल्मों में नज़र आने वाले हैं.
पहले कटरीना की फिल्मों पर बात करते हैं. 1.जी ले ज़रा ज़ोया अख्तर और उनके भाई फ़रहान अख्तर दोनों ही एक-एक रोड ट्रिप फ़िल्म बना चुके हैं. ज़ोया ने बनाई थी 2011 में रिलीज़ हुई 'ज़िंदगी ना मिलेगी दुबारा'. फ़रहान ने तो इंडिया में इस ट्रेंड की शुरुआत ही की थी. 2001 में रिलीज़ हुई 'दिल चाहता है' के साथ. अब फ़रहान बहुत जल्द एक और बार रोड ट्रिप फिल्म बनाने जा रहे हैं. नाम है 'जी ले ज़रा'. लेकिन इस बार ट्रिप पर लड़के नहीं, लड़कियां निकलेंगी. इस फ़िल्म में आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा और 'जस्ट मैरिड' कटरीना कैफ़ लीड रोल में होंगी. कटरीना ने 'जी ले ज़रा' में काम करने को लेकर कहा था,
"इससे मेरा दिल खुश होता है. मुझे ये लड़कियां बहुत पसंद हैं और हमें एक दूसरे के साथ रहने में बहुत मज़ा आता है. अब इस मज़े में बेहतरीन स्क्रिप्ट, वीडियो कैमरा, एक बेहतरीन डायरेक्टर और रोड ट्रिप जोड़ दें, तो फ़िर कुछ बहुत ही उम्दा निकलेगा."2.फ़ोन भूत कटरीना सिर्फ़ फ़रहान के डायरेक्शन में ही नहीं, फरहान के प्रोडक्शन में भी नज़र आने वाली हैं. कैट जल्द ही फ़रहान और रितेश सिधवानी की कंपनी एक्सेल एंटरटेनमेंट की फिल्म 'फ़ोन भूत' में नज़र आएंगी. इस फ़िल्म में कटरीना के साथ सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर लीड रोल में दिखाई देंगे. 'फ़ोन भूत' एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है. 'फ़ोन भूत' 15 जुलाई 2022 को रिलीज़ होगी. फिल्म को गुरमीत सिंह डायरेक्ट करने जा रहे हैं. ये गुरमीत की पहली फिल्म है.
'जी ले ज़रा' में पहली बार कटरीना, आलिया और प्रियंका चोपड़ा एक साथ दिखाई देंगी.

'फ़ोन भूत' का पोस्टर.
3.टाइगर 3
सलमान खान की सुपरहिट 'टाइगर' फ्रेंचाइज़ की तीसरी किश्त 'टाइगर 3' में कटरीना अगली बार भी दिखाई देंगी. इस फिल्म को महेश शर्मा डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म में सलमान रॉ एजेंट टाइगर के रोल में और कटरीना ISI एजेंट ज़ोया के रोल में दिखाई देंगी. कटरीना जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग के लिए रूस निकलने वाली हैं.

'टाइगर 3' में सलामन और कटरीना.
कटरीना की ये तीन फ़िल्में कन्फर्म हैं. इनके अलावा खबर है कि वो विजय सेतुपति के साथ 'मेरी क्रिसमस' नाम की फिल्म में नज़र आ सकती हैं. हालांकि इस प्रोजेक्ट पर अभी कोई ऑफिशियल कन्फर्मेशन नहीं है.
अब विकी कौशल की फिल्मों की बात करते हैं. 1.गोविंदा नाम मेरा विकी अगले साल की गर्मियों में 'गोविंदा नाम मेरा' नाम की फिल्म में दिखाई देंगे. ये फिल्म वायकॉम-18 और करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा के बैनर तले बन रही है. इसकी रिलीज़ डेट फिलहाल 10 जून 2022 तय की गई है. फिल्म में विकी कौशल के साथ भूमि पेडणेकर और कियारा अडवाणी लीड रोल में दिखाई देंगी.

'गोविंदा मेरा नाम' में विकी और भूमि लीड में हैं.
2. सैम बहादुर विकी हाल ही में सरदार उधम सिंह की बायोपिक 'सरदार उधम' में नज़र आए थे, जिसे शूजीत सरकार ने डायरेक्ट किया था. जल्द ही विकी सैम मानेकशॉ की बायोपिक 'सैम बहादुर' में नज़र आएंगे. इस फिल्म में सान्या मल्होत्रा सैम की वाइफ़ सीलू मानेकशॉ और फातिमा सना शेख़ इंदिरा गांधी के रोल में दिखाई देंगी. ये फ़िल्म RSVP प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही है. 'सैम बहादुर' को मेघना गुलज़ार ने डायरेक्ट किया है.

विकी कौशल एज़ सैम बहादुर.
3. द ग्रेट इंडियन फैमिली 'धूम' वाले विजय कृष्ण आचार्य की डायरेक्ट की हुई 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' में विकी डबल रोल में दिखाई पड़ेंगे. इस फिल्म में फॉर्मर मिस इंडिया मानुषी छिल्लर भी विकी की तरह डबल रोल में दिखाई देंगी. ये फ़िल्म आउट एंड आउट एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म होगी. इसकी रिलीज़ डेट के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है.

विकी कौशल की इस फिल्म के बारे में अभी ज़्यादा डिटेल्स नहीं मिली हैं.
4. द इम्मोर्टल अश्वथामा विकी और आदित्य धर ‘उरी’ देने के बाद एक बार फ़िर साथ आ रहे हैं. आदित्य आजकल अपनी अगली फिल्म ‘दी इम्मोर्टल अश्वत्थामा’ पर काम कर रहे हैं. ये फिल्म महाभारत वाले ‘अश्वत्थामा’ से प्रेरित है. फ़िल्म में लीड रोल विकी ही प्ले कर रहे हैं. फ़िल्म का निर्माण रॉनी स्क्रूवाला के बैनर तले हो रहा है. ‘उरी’ की तरह ‘दी इम्मोर्टल अश्वत्थामा’ के लिए भी विकी ने अच्छा खासा वज़न बढ़ा लिया था. सारा अली खान फ़िल्म में फ़ीमेल लीड प्ले करने वाली थीं.
हालांकि अभी इस फिल्म पर संकट के बादल हैं. ई टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक़ ‘अश्वत्थामा’ को बजट की समस्या और अन्य कारणों के चलते कुछ वक़्त के लिए बंद कर दिया गया है. कोविड के कारण इस फ़िल्म की शूटिंग एक लंबे वक़्त से टलती चली आ रही थी. इस साल अप्रैल में फ़िल्म की शूटिंग रिज्यूम करने का प्लान था. लेकिन कोरोना की सेकंड वेव के चलते मामला और आगे बढ़ गया. लेकिन ऐसा भी नहीं है कि फिल्म बनाना कैंसिल ही कर दिया गया हो. बस काम टला है फिलहाल. जैसी ही कोई अपडेट आता है, हम आपको बता देंगे.

'दी इम्मोर्टल अश्वत्थामा' पोस्टर
5. तख़्त करण जौहर का पैशन प्रोजेक्ट कहे जा रहे 'तख़्त' में भी विकी कौशल नज़र आएंगे. 'तख़्त' में मुग़ल हिस्ट्री दिखाई जाएगी. इस फिल्म में रणवीर सिंह, करीना कपूर खान, अनिल कपूर, जान्हवी कपूर भी मुख्य रोल में दिखाई देंगे. हालांकि इस फिल्म का मामला भी अभी संदिग्ध ही है. फिलहाल करण जौहर अन्य फ़िल्मों में व्यस्त हैं. यानी कि 'तख़्त' कुछ अरसे तक तो नहीं ही आएगी. ये कयास भी लगाए जा रहे थे कि शायद ये फिल्म नहीं बनेगी. फिर पिछले दिनों करण जौहर ने एक पोस्ट लिखकर कन्फर्म किया कि फिल्म सिर्फ टली है, बंद नहीं हुई है.

'तख़्त' फ़िल्म की दमदार कास्ट.
तो ये थी कटरीना कैफ और विकी कौशल की आने वाली फिल्मों की लिस्ट. आपको इनमें से किसका इंतज़ार है?