शशिकला 60 के दशक से लेकर 2000 के बाद तक फिल्मों में एक्टिव रहीं. (फोटो- India Today)
हिंदी फिल्म जगत की दिग्गज अदाकारा शशिकला का 4 अप्रैल को निधन हो गया. वे 88 साल की थीं. मुंबई के कोलाबा में दोपहर 12 बजे के करीब उन्होंने अंतिम सांस ली. शशिकला 60 के दशक से लेकर 2000 के बाद तक अभियन में सक्रिय रहीं. सलमान खान, प्रियंका चोपड़ा, अक्षय कुमार स्टारर मुझसे शादी करोगी में उन्होंने सलमान खान की दादी की भूमिका निभाई थी. बच्चों के बीच हिट रहे टीवी शो सोनपरी में भी वे नज़र आई थीं. बॉलीवुड में उन्होंने 100 से ज़्यादा फिल्मों में काम किया. हिरोइन से लेकर नेगेटिव रोल्स तक किए. शशिकला का जन्म 4 अगस्त 1932 को महाराष्ट्र के सोलापुर में हुआ था. उनके छह भाई-बहन थे और पिता का अच्छा-ख़ासा बिज़नेस था. शशिकला को बचपन से नाचने-गाने का शौक था. पिता के बिज़नेस को नुकसान के बाद वे काम की तलाश में मुंबई आ गईं. यहां उनकी मुलाकात नूर जहां से हुई. नूर जहां के पति शौकत रिजवी एक फिल्म बना रहे थे. नाम था- जीनत. इस फिल्म में शशिकला को काम मिल गया. इसके बाद उन्होंने तीन बत्ती चार रास्ता, हमजोली, सरगम, चोरी चोरी, नीलकमल, अनुपमा जैसी फिल्मों में काम किया. साल 2007 में भारत सरकार ने उन्हें पद्मश्री पुरस्कार से भी सम्मानित किया था. 2009 में उन्हें वी शांताराम लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया. शशिकला के निधन पर कांग्रेस नेता प्रफुल्ल पटेल ने ट्वीट किया –
“वेटरन एक्ट्रेस शशिकला जी के निधन से काफी दुख हुआ है. कई अहम रोल निभाते हुए उन्होंने हिंदी सिनेमा में बड़ा योगदान दिया. उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं.”
महाराष्ट्र के गृह मंत्री और NCP नेता अनिल देशमुख ने ट्वीट किया -
"पद्मश्री से सम्मानित वेटरन एक्ट्रेस शशिकला जी के निधन से काफी दुख हुआ. अपने अलग-अलग किरदारों से उन्होंने दर्शकों का दिल जीता. हिंदी सिनेमा में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा."
लता मंगेशकर ने ट्वीट किया -
"गुणी अभिनेत्री शशिकला जी के स्वर्गवास की ख़बर सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ. वो हर तरह की भूमिकाएं खूबी से निभाती थीं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं."
इनके अलावा रोहित रॉय, नावेद जाफरी और तमाम अन्य लोगों ने शशिकला को याद किया.