रियो ओलम्पिक जाने वाले एथलीट्स, अब रुकना नहीं है!
एक नया वीडियो आया है. वासन बाला ने बनाया है. जेएसडब्लू के लिए. रिओ ओलम्पिक में जाने वाले एथलीट के लिए.
Advertisement

फोटो - thelallantop
रियो ओलम्पिक्स. 6 अगस्त को शुरू हो रहा है. गांव की एक लड़की है. शैतान है. उसे घर में डांट पड़ती है. गुस्सा होती है तो भागने लगती है. सबसे दूर. हर किसी से दूर. और ऐसे भागती है कि रुकने का मन ही नहीं करता. फिर एक दिन उसने खुद से एक प्रॉमिस किया. वो रुकेगी नहीं. उसने सोच लिया था. और फिर जब दुनिया देखी तो मालूम चला कि वो अकेली नहीं है. बहुत हैं, जो दौड़ रहे हैं, लड़ रहे हैं, खेल रहे हैं. अलग है तो बस मैदान, औजार और शक्लें. हिम्मत वही है. जज़्बा वही है. नीयत वही है. मंजिल वही है. और एक बात और है जो सबमें कॉमन है - रुकना नहीं है. वो सभी अब रियो पहुंच रहे हैं. सब कुछ नया है. सब कुछ अलग है. गांव के खड़ंजे अब टर्फ में तब्दील हो रहे हैं. मैदान अब कोर्ट में बदल गए हैं. जीत मेडल में बदलेगी. 100 से ऊपर की आर्मी है. इंडिया से रियो जा रही है. मंतर बस एक ही है - रुकना नहीं है. वीडियो बनाया है वासन बाला ने. वासन बाला कौन हैं, ये नहीं मालूम तो हमसे बात करना बंद कर दो. सीधी बात. वीडियो बना है जेएसडब्लू के लिए. जेएसडब्लू देश की एक स्टील कंपनी है जो रिओ ओलम्पिक में जाने वाले बारह खिलाड़ियों को स्पॉन्सर कर रही है. https://www.youtube.com/watch?v=i8to12qpeXg
Advertisement
Advertisement
Advertisement