वरुण धवन की नई फिल्म कुली नंबर 1 का वीडियो ट्विटर पर ऐसा वायरल हुआ कि लोग साइंस भूल गए.
कुली नंबर-1 की रीमेक के रिव्यूज़ तो अच्छे नहीं आ रहे लेकिन इस फिल्म का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो को देख कर दांतों तले उंगलियां दबाने पर मजबूर हो रहे हैं. इसलिए नहीं कि वीडियो बहुत शानदार है, बल्कि इसलिए कि इसमें विज्ञान को सिर के बल खड़ा कर दिया गया है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग फिल्म से ज्यादा भौतिक विज्ञान की चर्चा में लगे हैं.
पहले जानिए कि इस वीडियो में है क्या
इस वीडियो में वरुण धवन कुली के किरदार में नजर आ रहे हैं. सीन एक ट्रेन स्टेशन का है. एक मां प्लेटफॉर्म पर खड़ी है लेकिन उसका छोटा बच्चा पटरियों पर जाकर बैठ गया है. ट्रेन तेजी से उसकी तरफ बढ़ रही है. बच्चे की मां के साथ दूसरे कुली भी बच्चे की सलामती के लिए चिल्लाते नजर आ रहे हैं. इस बीच वरुण धवन प्लेटफॉर्म पर बने ब्रिज से छलांग लगाते हैं. वह पटरियों पर नहीं बल्कि तूफानी रफ्तार से आ रही ट्रेन पर ही छलांग लगा देते हैं. इसके बाद वह ट्रेन की स्पीड की तरफ ही भागना शुरू करते हैं. वह ट्रेन के ऊपर इतनी तेज भागते हैं कि ट्रेन के बच्चे तक पहुंचने से पहले ही ट्रेन के आगे कूद कर बच्चे को बचा लेते हैं. एक ट्विटर यूजर ने लिखा- वाह क्या सीन है भाई.
लोग साइंस लगाने लगे कई लोग तो इस सीन का मजाक बना रहे थे लेकिन कई ने इसमें साइंस खोजना शुरू कर दिया. लोगों ने बाकायदा भौतिक विज्ञान यानी फिजिक्स की क्लास ही लगा दी. ऐसे ही कुछ यूजर्स ने कहा
क्या कभी रिलेटिव वेलोसिटी के बारे में सुना है, वह जिस ट्रेन पर दौड़ रहा है वह खुद 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही है. इस हिसाब से अगर वह 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से भी दौड़ रहा होगा तो जमीन के हिसाब से उसकी स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटा होगी.
अब मैं मान गया कि हीरो की रिलेटिव वेलोसिटी ट्रेन से ज्यादा होगी. डायरेक्टर की फिजिक्स काफी अच्छी होगी. लेकिन इंजन तो इलेक्ट्रिकल है. 25 हजार किलोवॉट की पेंटोग्राफ लाइन कहां है.
एक चीज है जिसका नाम होता है फिजिक्स, जो इस वीडियो में पूरी तरह से गायब है. वैसे भी फिजिक्स कभी भी फिल्मों का सब्जेक्ट नहीं रही हैं.
Albert Einstein after watching this scene....!!
pic.twitter.com/gUZMIFzvkZ — (@_IamDivyansh_)
December 25, 2020 बॉलिवुड को प्यार करने वाले ने माफी मांग ली
खैर विज्ञान झाड़ने वाले अपनी जगह और बॉलिवुड के दीवाने अपनी जगह. एक ट्विटर यूजर ने तो बॉलिवुड की इस हरकत पर मशहूर साइंटिस्ट न्यूटन से ही माफी मांग ली.
ये भौतिक विज्ञान का मर्डर है, गुरुत्वाकर्षण, लॉजिक, कॉमन सेंस सबका मर्डर है. हे भगवान, मैं फिर भी बॉलीवुड से प्यार करता हूं, माफ करना न्यूटन.
इतना ही नहीं इस वीडियो पर लोगों ने और भी कई होशियार सवाल उठाए. मिसाल के तौर पर, अगर वरुण धवन ट्रेन पर कूद कर बच्चे को बचाने जा सकते हैं तो प्लेटफॉर्म पर खड़े बाकी लोग क्या कर रहे थे. बच्चा इतने बिजी प्लेटफॉर्म पर कैसे बिल्कुल पटरियों के बीचो-बीच जाकर बैठ गया और बच्चे के मां सहित किसी का ध्यान तक नहीं गया, इलेक्ट्रिक इंजन वाली ट्रेन पर वरुण कैसे कूदा, तारों में क्यों नहीं अटक गया. इन सवालों का जवाब तो कुली नंबर 1 रीमेक बनाने वाले फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के पास ही होंगे.