The Lallantop

वंदे मेट्रो का नाम बदलकर 'नमो भारत रैपिड रेल' हुआ, जानिए क्या है खूबियां

Vande Metro का नाम बदल दिया है. अब इस ट्रेन का नाम बदलकर Namo Bharat Rapid Rail कर दिया गया है.

post-main-image
वंदे भारत मेट्रो का नाम बदला (फोटो: PTI)

रेलवे ने वंदे मेट्रो (Vande Metro) का नाम बदल दिया है. अब इस ट्रेन का नाम बदलकर नमो भारत रैपिड रेल (Namo Bharat Rapid Rail) कर दिया गया है. 16 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को पहले वंदे मेट्रो की सौगात देने वाले थे. हालांकि इससे पहले ही इसका नाम बदलकर नमो भारत रैपिड रेल कर दिया गया. रेलवे के अधिकारियों की तरफ से इस बात की जानकारी दी गई. 

समाचार एजेंसी पीटीआई ने रेल मंत्रालय के हवाले से कहा,

“मंत्रालय ने वंदे मेट्रो का नाम बदलकर नमो भारत रैपिड रेल करने का फैसला किया है.”

अहमदाबाद-भुज के बीच चलेगी ये ट्रेन

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक ये ट्रेन अहमदाबाद और भुज के बीच 359 किलोमीटर की दूरी 5 घंटे 45 मिनट में पूरी करने वाली है. नमो भारत रैपिड रेल सर्विस की शुरुआत 17 सितंबर से अहमदाबाद से भुज के बीच होगी. इसी दिन प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन भी है. जबकि भुज से अहमदाबाद के बीच यह ट्रेन 18 सितंबर से चलेगी. वेस्टर्न रेलवे के मुताबिक ये ट्रेन अहमदाबाद से शाम 5 बजकर 30 मिनट पर खुलेगी और रात 11 बजकर 10 मिनट पर भुज पहुंचेगी. शनिवार को छोड़कर ये ट्रेन हर दिन चलेगी.

ये भी पढ़ें: वंदे भारत का नया वर्जन आने वाला है, राजधानी और तेजस से भी बेहतर होने का दावा!

वहीं भुज से यह ट्रेन हर दिन सुबह 5 बजकर 5 मिनट पर रवाना होगी. जबकि 10 बजकर 50 मिनट पर ये ट्रेन अहमदाबाद पहुंचेगी. रविवार को छोड़कर ये ट्रेन हर दिन भुज से चलेगी. इस ट्रेन का किराया 455 रुपये होगा.रेलवे के मुताबिक नमो भारत रैपिड रेल का निर्माण वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की तर्ज पर किया गया है. हालांकि ये ट्रेन छोटी दूरी के लिए चलेंगी. जिसे देश के कई हिस्सों में चलाया जाएगा. छोटी दूरी की इन ट्रेनों का संचालन EMU की तरह से ही होगा. हालांकि नमो भारत रैपिड रेल में ज्यादा सुविधा होगा और इसकी स्पीड भी ज्यादा होगी. 

रेल मंत्रालय के सूत्रों ने बताया,

“इसमें 12 कोच हैं, जिनमें 1,150 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था है. रैपिड रेल में कई तरह की नई सुविधाएं हैं. यह ट्रेन दो शहरों के बीच यात्रियों को जल्दी से पहुंचने की सुविधा देगी.”

बताते चलें कि इससे पहले मेरठ से दिल्ली के बीच चलने वाली RRTS ट्रेन का नाम रैपिडेक्स से बदलकर नमो भारत रैपिड रेल किया गया था.
 

वीडियो: वंदे भारत को लेकर रेलवे के इस फैसले से यात्रियों को बड़ा फायदा होने वाला है!