The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Vande bharat sleeper to run on...

वंदे भारत का नया वर्जन आने वाला है, राजधानी और तेजस से भी बेहतर होने का दावा!

भारतीय रेल अधिकारियों के मुताबिक वंदे भारत के नए वर्जन का ट्रायल रन 15 अगस्त तक किया जा सकता है.

Advertisement
Vande Bharat Sleeper Train
वंदे भारत देश की सेमी हाई स्पीड ट्रेन है. (फोटो- X/@RailMinIndia)
pic
निहारिका यादव
15 जून 2024 (Updated: 15 जून 2024, 10:18 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत की सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस जल्द ही एक नए अवतार में पटरी पर उतरने वाली है. वंदे भारत अब स्लीपर डिब्बों (Vande Bharat Sleeper Coach) के साथ आने जा रही है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय रेलवे वंदे भारत स्लीपर कोच का ट्रायल रन जल्द ही शुरू कर सकती है.

रिपोर्ट के मुताबिक वंदे भारत स्लीपर कोच पर काम तेजी से चल रहा है. भारतीय रेल अधिकारियों के मुताबिक वंदे भारत स्लीपर कोच का ट्रायल रन 15 अगस्त तक शुरू किया जा सकता है. जिसके बाद स्लीपर वाली वंदे भारत ट्रेन जल्द ही पटरियों पर दौड़ती दिख सकती है.

ये भी पढ़े- अब स्लीपर कोच वाली वंदे भारत आएगी, अंदर की मस्त-मस्त फोटो आ गईं

रेलवे के सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि इस ट्रेन के कोच में मिलने वाली सुविधाएं तेजस एक्सप्रेस और राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों से बेहतर होंगी. वंदे भारत के इस नए वर्जन की शुरुआत भारतीय रेलवे के लिए एक ज़रूरी कदम है. इसके ज़रिए यात्री इस सेमी हाई स्पीड ट्रेन में लंबी दूरी की यात्रा कर सकेंगे. उम्मीद की जा रही है कि इससे इन ट्रेनों में यात्रियों की संख्या भी बढ़ेगी. भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (बीईएमएल) पहली स्लीपर वंदे भारत ट्रेन विकसित करने का काम कर रही है.  

कैसी होगी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन?

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक

- वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के प्रोटोटाइप में कुल 16 कोच होंगे. 1 एसी टियर-1 कोच, 4 एसी 2-टियर कोच और 11 एसी 3-टियर कोच शामिल होंगे. 
- इस ट्रेन में कुल 823 यात्रियों की बर्थ क्षमता होगी, जिसमें एसी 3-टियर में 611 यात्री, एसी 2-टियर में 188 यात्री और एसी 1st में 24 यात्री यात्रा कर सकते हैं.
- वंदे भारत स्लीपर कोच में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, भारतीय रेलवे ने हर बर्थ के किनारे कुशनिंग की है. इसमें राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों की तुलना में बर्थ का गद्दा ज्यादा आरामदायक होगा. 
- वंदे भारत स्लीपर के इंटीरियर की बात करें तो कई रंगों के साथ इसे आकर्षक बनाया जाएगा. ट्रेन में यात्रियों को अपर और मिडिल बर्थ तक आसानी से पहुंचने के लिए बेहतर डिजाइन वाली सीढ़ियां होंगी.
- इस ट्रेन में लाइट सेंसर का इस्तेमाल किया गया है. यानी कि यात्री जब इस फर्श की पट्टियों के पास पहुंचेंगे तो लाइट खुद-ब-खुद जल जाएंगी और जब यात्री वहां से निकलेंगे तो लाइट बंद हो जाएगी.
- इस ट्रेन में शौचालय और एक कोच से दूसरे कोच में जाने वाले स्थानों पर ऑटोमेटिक दरवाजे होंगे. इसमें एर्गोनॉमिक रूप से डिजाइन किया गया गंध रहित टॉयलेट सिस्टम होगा. दिव्यांग यात्रियों के लिए स्पेशल बर्थ और टॉयलेट की सुविधा भी की जाएगी. इस ट्रेन में हवाई जहाज की तरह बायो-वैक्यूम शौचालय फिट किया जाएगा.
- वंदे भारत स्लीपर कोच में इंटर कम्युनिकेशन गेट्स और नॉइस इन्सुलेशन होंगे जिसके चलते केबिन के अंदर शांति रहेगी और बाहरी शोर-शराबा नहीं सुनाई देगा.
-वंदे भारत स्लीपर ट्रेन एक सेमी-हाई स्पीड पेशकश होगी, जो 160 किमी प्रति घंटे तक की गति से यात्रा करने में सक्षम होगी. हालांकि, इसके प्रोटोटाइप को 180 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पर टेस्ट किया जा रहा है. 
 

वीडियो: अखिलेश या योगी उप चुनाव में किसका पलड़ा भारी?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement