The Lallantop

यूपी के जालौन में नर्स से 'गैंगरेप', प्राइवेट पार्ट में 'मिर्च पाउडर' डालने का भी आरोप

जालौन के एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) में काम करने वाली नर्स ने चार युवकों पर गैंगरेप करने का आरोप लगाया है. पीड़िता को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
post-main-image
यूपी के जालौन में एक नर्स के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. (तस्वीर:आजतक)

यूपी के जालौन में एक नर्स के साथ कथित गैंगरेप का मामला सामने आया है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) में काम करने वाली नर्स ने चार युवकों पर गैंगरेप करने का आरोप लगाया है. महिला का दावा है कि विरोध करने पर युवकों ने उसके साथ मारपीट भी की और उसके प्राइवेट पार्ट में मिर्च का पाउडर भर दिया. पीड़िता को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. 

Add Lallantop As A Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
बाइक सवार युवकों ने किया गैंगरेप

जालौन के एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में काम करने वाली एक स्टाफ नर्स 28 नवंबर की सुबह स्कूटी से काम पर जा रही थी. उसका दावा है कि जैसे ही वो चुर्खी थाना क्षेत्र के सोकरखेड़ा के पास पहुंची, तभी 4 बाइक सवार लोगों ने उसे स्कूटी से गिरा दिया. इसके बाद उसे खींचकर झाड़ियों में ले गए. वहां उसके साथ जमकर मारपीट की गई और कथित तौर पर उसका गैंगरेप किया गया. 

महिला का आरोप है कि इसके बाद युवकों ने उसके प्राइवेट पार्ट में लाल मिर्च भर दी. पीड़िता को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. महिला ने एक आरोपी की पहचान की है.

Advertisement

यह भी पढ़े:ISKCON ने चिन्मय कृष्ण दास से किया किनारा, इतनी चर्चा में कब से और कैसे आए?

पुलिस ने क्या कहा?

आजतक के मोहम्मद आलिम सिद्दीकी की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस मामले को अलग ऐंगल से भी देख रही है. चुर्खी थाना के अपर पुलिस अधीक्षक जालौन प्रदीप कुमार वर्मा ने कहा, “पीड़िता के एक व्यक्ति से अवैध संबंध हैं जिसके परिजनों ने महिला के साथ मारपीट की है.” उन्होंने आगे कहा, “सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष चुर्खी मौके पर पहुंचे और पीड़िता को मेडिकल कॉलेज में रिफर किया गया. पीड़िता ने गंभीर आरोप लगाए हैं."

पुलिस ने बताया कि पीड़िता से तहरीर मिलने के बाद इस मामले की गहनतापूर्वक जांच की जा रही है.

Advertisement

वीडियो: दुनियादारी: म्यांमार के पीएम को ही गिरफ्तार करेगी ICC, रोहिंग्या मुस्लिम के क़त्ल के आरोप

Advertisement