The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

CM योगी ने किया विभागों का बंटवारा, इन 2 मंत्रियों की लगी लॉटरी

केशव प्रसाद मौर्य को मिले 6 विभाग, लेकिन नहीं मिला PWD

post-main-image
पहली कैबिनेट मीटिंग के बाद मीडिया को संबोधित करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ साथ में उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य और ब्रजेश पाठक (फोटो- PTI)
उत्तर प्रदेश में शपथ ग्रहण के बाद वो लिस्ट भी आ गई है, जिसका सबको बेसब्री से इंतजार था. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में विभागों का बंटवारा कर दिया है. गृह, सूचना और राजस्व जैसे बड़े विभाग मुख्यमंत्री ने अपने पास रखे हैं. जबकि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को इस बार ग्राम्य विकास और मनोरंजन कर का विभाग दिया गया है. दूसरे उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को चिकित्सा शिक्षा और चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्रालय मिला है. इस बंटवारे में जिस नाम की सबसे ज्यादा चर्चा है वो है पीडब्ल्यूडी विभाग. पिछली सरकार में ये विभाग उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के पास था, लेकिन इस बार ये मिला है जितिन प्रसाद को. जबकि अरविंद शर्मा को ऊर्जा और नगर विकास मंत्रालय मिला है. किसे कौन-सा विभाग मिला? योगी आदित्यनाथ (मुख्यमंत्री)-  नियुक्ति, कार्मिक, गृह, सतर्कता, आवास एवं शहरी नियोजन, राजस्व, खाद्य एवं रसद, नागरिक आपूर्ति, खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन, भूतत्व एवं खनिकर्म, अर्थ एवं संख्या, राज्य कर एवं निबंधन, सामान्य प्रशासन, सचिवालय प्रशासन, गोपन, सूचना, निर्वाचन, संस्थागत वित्त, नियोजन, राज्य संपत्ति, प्रशासनिक सुधार, कार्यक्रम कार्यान्वयन, अवस्थापना, नागरिक उड्डयन, न्याय, सैनिक कल्याण समेत 34 मंत्रालय केशव प्रसाद मौर्य (उपमुख्यमंत्री)- ग्राम्य विकास एवं समग्र ग्राम विकास, ग्रामीण अभियंत्रण, खाद्य प्रसंस्करण, मनोरंजन कर, सार्वजनिक उद्यम, राष्ट्रीय एकीकरण ब्रजेश पाठक (उपमुख्यमंत्री) - चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण सूर्य प्रताप शाही- कृषि, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान सुरेश खन्ना- वित्त, संसदीय कार्य स्वतंत्र देव सिंह - जल शक्ति तथा बाढ़ नियंत्रण बेबी रानी मौर्य- महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार लक्ष्मी नारायण चौधरी- गन्ना विकास, चीनी मिल नंद गोपाल गुप्ता नंदी- औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, NRI और निवेश प्रोत्साहन जितिन प्रसाद- लोक निर्माण विभाग एके शर्मा- नगर विकास व शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन, ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा मंत्री आशीष पटेल- प्राविधिक शिक्षा, उपभोक्ता संरक्षण एवं बाट माप राकेश सचान- सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, हथकरघा एवं वस्त्र उद्योग संजय निषाद- मत्स्य मंत्री राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) की बात करें तो नितिन अग्रवाल को आबकारी एवं मद्य निषेध, संदीप सिंह को बेसिक शिक्षा, असीम अरुण को समाज कल्याण और अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण, दयाशंकर सिंह को परिवहन विभाग की जिम्मेदारी मिली है. राज्य मंत्री इसके अलावा राज्य मंत्रियों में दिनेश खटिक जल शक्ति, सुरेश राही को कारागार, रजनी तिवारी को उच्च शिक्षा, दानिश आजाद अंसारी को अल्पसंख्यक कल्याण और मुस्लिम एवं हज विभाग मिला है.