उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बिजनौर (Bijnor) में एक हाथी ने 24 साल के एक व्यक्ति को कुचलकर मार डाला. धामपुर वन रेंज के पास एक हाथी के चिंघाड़ने की आवाज सुनकर युवक ने उसका वीडियो बनाना शुरू कर दिया. लेकिन हाथी ने व्यक्ति पर हमला कर दिया. हाथी ने युवक को अपनी सूड से उठाकर कई बार पटका और आखिर में व्यक्ति के सीने पर पैर रख दिया. इससे उसकी मौत हो गई.
UP: हाथी का वीडियो रिकॉर्ड करना भारी पड़ गया, सूड से उठाकर कई बार पटका, युवक की मौत हो गई
UP Bijnor: युवक वीडियो रिकॉर्ड कर रहा था तभी हाथी ने उस पर हमला कर दिया. हाथी ने युवक को सूड से उठाकर कई बार पटका.


इंडिया टुडे से जुड़े ऋतिक राजपूत की रिपोर्ट के मुताबिक, मृतक का नाम मुर्सलीन है. मुर्सलीन 12 जून को अपने खेत पर पहुंचा तो उसने हाथी को देखा. मुर्सलीन वीडियो रिकॉर्ड कर ही रहा था तभी हाथी ने उस पर हमला कर दिया. युवक के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के किसान भी जमा हो गए. आसपास के किसान भी हाथी के हमले को देखकर चिल्लाने लगे ताकि हाथी डरकर भाग जाए. लेकिन इसके बावजूद भी हाथी युवक पर हमला करता रहा. वीडियो देखें.
ये भी पढ़ें: हरियाणवी गाने पर कट्टा लहराते हुए बनाई इंस्टा रील, यूपी पुलिस ने देख ली, फिर...
थोड़ी देर बाद जब तक हाथी भागा, युवक बुरी तरह घायल हो चुका था. गांव वालों ने मुर्सलीन को मुरादाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
DFO ने क्या कहा?DFO अरुण ने इस मसले पर कहा है कि उनकी टीम जुटी हुई है. रात भर मशाल जलाकर, ढोल बजाकर और पटाखा बजाकर हाथी को जंगल की तरफ खदेड़ने का प्रयास किया गया है. 10-10 कर्मचारियों की टीम को 12-12 घंटे की ड्यूटी पर तैनात कर दी गई है. मथुरा से टीम भी बुलाई गई है.
इससे पहले भी कई ऐसे मामले आए हैं जहां वीडियो रिकॉर्ड करने के कारण लोगों की जान गई है. पिछले महीने ही राजस्थान में एक युवक अपने 4 दोस्तों के साथ रील बनाने के लिए एक झील के पास पहुंचा था. युवक ने वीडियो बनाने के लिए झील के पानी में 150 फीट की उंचाई से छलांग लगा दिया. युवक डूब गया और उसकी मौत हो गई. इसी तरह मई महीने में ही झारखंड के साहिबगंज में रील बनाने के लिए एक युवक ने 100 फीट की ऊंचाई से छलांग लगा दी थी. जिसके चलते पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई थी.
वीडियो: सोशल लिस्ट : प्रेमानंद महाराज और प्रदीप मिश्रा के बीच राधारानी विवाद पर क्या नए वीडियो आए














.webp)



.webp)
.webp)
.webp)
.webp)