The Lallantop

ट्रंप का राष्ट्रपति बनना कुबूल नहीं? क्रूज़ पर 4 साल बिताने का ऑफर आया है

USA में हुए राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों से निराश लोगों के लिए अमेरिका की एक क्रूज कंपनी ने टूर पैकेज का एलान किया है. जिसमें Donald Trump के चार साल के कार्यकाल से दूर रखने के लिए लोगों को दुनियाभर की सैर कराई जाएगी.

Advertisement
post-main-image
विला वी रेजिडेंस कंपनी ने 4 साल के 'स्किप फॉरवर्ड'पैकेज की घोषणा की है ( Villa Vie Residences )

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) की जीत से उनके समर्थक बेहद खुश हैं. वहीं कुछ लोगों को निराशा हाथ लगी है. ऐसे ही निराश लोगों के लिए एक क्रूज कंपनी ने टूर पैकेज का एलान किया है. विला वी रेजिडेंस कंपनी ने ट्रंप के शासन से निराश लोगों को उनके कार्यकाल से दूर रखने के लिए 4 साल के 'स्किप फॉरवर्ड' पैकेज की घोषणा की है. कंपनी के विला वी ओडिसी जहाज का टारगेट चार साल में पूरी दुनिया की यात्रा करना है. जिसमें 400 से ज्यादा डेस्टिनेशन पर रुकने की व्यवस्था होगी.

Advertisement

फॉक्स न्यूज ने विला वी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी माइकल पीटरसन को कोट करते हुए लिखा, हालांकि चुनाव के नतीजों के पहले ही इस टूर की रूपरेखा तैयार कर ली गई थी. लेकिन हमें लगता है कि हमारे पास उन लोगों के लिए एक बेहतरीन प्रोडक्ट है. जिन्होंने कहा था कि अगर XYZ चुनाव जीतता है तो वे देश छोड़ देंगे.

माइकल पीटरसन ने आगे कहा कि हमारे राजनीतिक विचार अलग-अलग हो सकते हैं. लेकिन हमारा समुदाय दुनिया को वास्तविक तरीके से जानने के हमारे जुनून के चलते एकजुट होता है. जो राजनीति से कहीं आगे जाता है.

Advertisement

USA टुडे वेबसाइट के मुताबिक, कंपनी 4 साल का स्किप फॉरवर्ड पैकेज, 3 साल का 'एवरीव्हेयर बट होम' पैकेज, 2 साल का 'मिड-टर्म सिलेक्शन पैकेज' और 1 साल का 'एस्केप फ्रॉम रियलिटी पैकेज' दे रही है.

यह पैकेज भारतीय रुपये में 33.76 लाख रुपये से शुरू होगा. लेकिन एक व्यक्ति के लिए 4 साल के लिए खुद का कमरा लेने की कीमत 2.16 करोड़ रुपये है. 4 साल के लिए डबल ऑक्यूपेंसी रूम के लिए प्रति व्यक्ति 1.35 करोड़ रुपये हैं.

ये भी पढ़ें - डॉनल्ड ट्रंप को 'हिटलर, धोखेबाज, आपदा' कहने वाले जेडी वेंस कैसे बने उनके डेप्युटी?

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टिकट में दिन और रात का भोजन (बीयर और वाइन के साथ) शामिल है. जहाज में स्पा और फिटनेस सुविधाओं सहित कई सुविधाएं हैं. विला वी कंपनी ने बताया कि उसके क्रूज 140 देशों के 425 बंदरगाहों पर रूकेंगे. इस क्रूज में 600 से ज्यादा लोग रह सकते हैं. 

वीडियो: दुनियादारी: क्या डॉनल्ड ट्रंप के आने से दुनिया में जारी जंग रुक जाएगी?

Advertisement