The Lallantop

Jio से फ्लिपकार्ट तक ढाई लाख करोड़ जुटाने जा रही हैं 200 कंपनियां, इतने IPO पहली बार लांच लांच होंगे

साल 2026 में कई कंपनियां अपने IPO लाने की योजना बना रही है. इनमें फोनपे (PhonePe), फ्लिपकार्ट (Flipkart), रिलायंस जियो (Reliance Jio), नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) , ओयो (Oyo), एसबीआई म्युचुअल फंड (SBI Mutual Fund) जैसे कई कंपनियों के नाम शामिल हैं.

Advertisement
post-main-image
साल 2026 IPO मार्केट में बूम आने वाली है प्रतीकात्मक (फोटो क्रेडिट: Business Today)

अगर आप इस साल इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) में निवेश करने से चूक गए हैं . आपने लिस्टिंग वाला फायदा नहीं कमाया है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. साल 2026 में आईपीओ की भरमार होने वाली है . इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट बताती है कि भारत में ये पहला मौका होगा जब किसी एक साल में इतने आईपीओ लॉन्च होंगे. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि अगले साल करीब 2 लाख करोड़ रुपये के आईपीओ पाइपलाइन में हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इकोनॉमिक टाइम्स की इस रिपोर्ट में प्राइम डेटाबेस के हवाले से जानकारी दी गई है कि शेयर बाजार रेगुलेटर सेबी ने 84 कंपनियों को आईपीओ लाने की मंजूरी दे दी है. ये सभी कंपनियां मार्केट से 1.14 लाख करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही हैं. इन 84 कंपनियों के अलावा 108 कंपनियां और हैं जो अपने आईपीओ को लाने के लिए सेबी की मंजूरी मिलने की प्रतीक्षा में हैं. इस तरह से देखें तो 190 से ज्यादा कंपनियां साल 2026 में अपना आईपीओ लाने की तैयारी में हैं. ये सभी कंपनियां आईपीओ के जरिये 2.5 लाख करोड़ रुपये से भी ज्यादा बाजार से पूंजी जुटाने की तैयारी कर रही हैं. साल 2024 में कंपनियों ने आईपीओ के जरिये 1.59 लाख करोड़ रुपये जुटाए. इसी तरह से इस साल (साल 2025) में 12 दिसंबर तक, कंपनियों ने आईपीओ के जरिये लगभग 1.8 लाख करोड़ रुपये जुटाए .

इसे भी पढ़ें: ट्रंप का 'गोल्ड कार्ड' वीजा तुरंत दिलाएगा अमेरिकी नागरिकता, लेकिन एक शर्त है

Advertisement

साल 2026 में कई कंपनियां अपने IPO लाने की योजना बना रही है. इनमें फोनपे (PhonePe), फ्लिपकार्ट (Flipkart), रिलायंस जियो (Reliance Jio), नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) , ओयो (Oyo), एसबीआई म्युचुअल फंड (SBI Mutual Fund) जैसे कई कंपनियों के नाम शामिल हैं. इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट बताती है कि रिलायंस जियो का आईपीओ भारत के इतिहास का सबसे बड़ा आईपीओ हो सकता है. कंपनी अपने 10% शेयरों की बिक्री के लिए यह आईपीओ लॉन्च कर सकती है. 

फोनपे ने पहले ही सेबी के पास 1.5 बिलियन डॉलर (13,650 करोड़ रुपये) के आईपीओ के लिए कागज पत्तर जमा किये हैं. न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग के मुताबिक देश की सबसे बड़ी एसेट मैनेजर कंपनी, एसबीआई फंड्स मैनेजमेंट, भी साल 2026 की पहली छमाही अगले साल सितंबर-अक्टूबर तक आईपीओ के जरिये 1.2 बिलियन डॉलर (करीब 11 हजार करोड़ रुपये) तक जुटाने पर विचार कर रही है. 
 

वीडियो: किरेन रिजिजू ने पीएम मोदी पर हुए कमेंट की कड़ी आलोचना की, संसद में हुआ हंगामा

Advertisement

Advertisement