The Lallantop

पड़ोसी की शादी में बज रहा था डीजे...तेज आवाज से 9वीं की छात्रा को आया हार्ट अटैक, मौत

Uttar Pradesh: परिवार का आरोप है कि DJ की तेज आवाज और भारी बेस के वाइब्रेशन को 15 साल की बच्ची सहन नहीं कर पाई. उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई. उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. क्या है पूरा मामला?

Advertisement
post-main-image
आरोप है कि डीजे के तेज आवाज से छात्रा की मौत हो गई. (सांकेतिक फोटो: आजतक)
author-image
संदीप सैनी

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में एक 15 साल की लड़की की हार्ट अटैक से मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि पड़ोस की शादी में तेज आवाज में डीजे बज रहा था, जिसे बच्ची बर्दाश्त नहीं कर पाई और उसे हार्ट अटैक आ गया. पीड़ित परिवार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, पूरा मामला मुजफ्फरनगर जिले के अहरोड़ा गांव का है. शुक्रवार, 12 दिसंबर को गांव के ही एक परिवार में शादी थी, जिसके लिए बड़े-बड़े डीजे मंगाए गए थे. आरोप है कि डीजे की तेज आवाज और भारी बेस के वाइब्रेशन को 15 साल की राशि सहन नहीं कर पाई. उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद परिजन उसे इलाज के लिए मुजफ्फरनगर ले गए, जहां उसकी मौत हो गई. राशि कक्षा 9वीं की छात्रा थी.

राशि की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है. मृतका के बाबा अजय पाल सिंह ने दावा किया कि गांव में इससे पहले भी तेज आवाज वाले डीजे की वजह से लोगों की जान जा चुकी है. उनका आरोप है कि डीजे की तेज आवाज आम लोगों के लिए ‘चलता-फिरता आतंक’ बन चुका है. उन्होंने कहा,

Advertisement

आवाज इतनी तेज थी कि जानवरों ने भी खूंटे उखाड़ लिए थे. इससे पहले भी तीन-चार बार डीजे की आवाज से गांव के कई लोगों की जान जा चुकी है. गांव में ही एक मनवीर मास्टर थे, उनकी भी डीजे के तेज आवाज से मौत हो गई थी.

हालांकि, इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि डीजे की तेज आवाज की वजह से हार्ट अटैक आया.

ये भी पढ़ें: हार्ट अटैक के मामलों में तेजी की वजह कोविड वैक्सीन? सरकार का साफ इनकार, अब डॉक्टर ने ये बताया

Advertisement

परिवार ने इस मामले में पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई और बच्ची का अंतिम संस्कार कर दिया. पीड़ित परिवार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की है कि शादी और अन्य आयोजनों में बजने वाले तेज डीजे पर सख्त नियंत्रण लगाया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों और किसी और परिवार को अपने बच्चे की जान न गंवानी पड़े. 

वीडियो: सेहत: हार्ट अटैक के दौरान अकेले हैं तो क्या करें?

Advertisement