The Lallantop

इंजर्ड सैनकों के लिए अमेरिका लैब में बनाएगा अंडकोश

जिससे उनकी फर्टिलिटी खत्म न हो जो पिता बनना चाहते हैं

Advertisement
post-main-image
Source: BBC
अमेरिका में डॉक्टर बना रहे हैं आर्टिफीशीयल टेस्टिकल्स. उन सैनिकों के लिए जिनको अपनी ड्यूटी निभाते हुए प्राइवेट पार्ट्स में गंभीर चोटें लग जाती हैं. ईराक से लड़ाई के बाद अमरीकी फौज के कई सैनिकों को गंभीर इंजरी हुई थीं. इनमें से कई केस ऐसे थे जिनको रिप्रोडक्टिव अंगों में चोटें आ गयी थीं. इसके चलते वो कभी बेबी नहीं कर पाए. लेकिन अपने देश के सैनिकों की सेवा का बदला चुकाना अमेरिका खूब जानता है. कैलिफोर्निया के वेक फॉरेस्ट इंस्टिट्यूट फॉर रीजेनरेटिव मेडिसिन सैनकों के ही शरीर से सेल लेकर उनके टेस्टिकल्स जैसे ही टेस्टिकल्स बनाएंगे. अमेरिका के सैनिक प्राइवेट पार्ट्स की सुरक्षा के लिए गार्ड पहनते हैं. पर बम धमाकों के समय ये गार्ड काम नहीं आते और सैनिकों को चोट आ सकती है. ब्रिटेन में सभी सैनिक अपने स्पर्म स्टोर करवाते हैं. जिससे भविष्य में अगर उन्हें कभी चोट आई तो उनकी फर्टिलिटी खत्म न हो. पर अमेरिका में अब तक ऐसी कोई मेडिकल तकनीक नहीं थी. मर्दों की फर्टिलिटी को वापस लाने के लिए तरह तरह के एक्स्पेरिमेंट होते आए हैं. पर इस तरह टेस्टिकल्स का क्लोन बनाना मेडिकल साइंस के लिए एक नयी और बहुत बड़ी बात होगी.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement