अमेरिका में राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड (Tulsi Gabbard) ने सुरक्षा एजेंसियों के 100 से ज्यादा कर्मचारियों को बर्खास्त करने के आदेश दिए हैं (US Intelligence Staff Fired). उन्होंने बताया कि निकाले गए कर्मचारी, एजेंसी के आधिकारिक प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल सेक्स चैट के लिए करते थे. अपने एक इंटरव्यू में गबार्ड ने कहा कि कर्मचारियों की हरकतें विश्वास का घोर उल्लघंन है. साथ ही उनकी सुरक्षा मंजूरी भी रद्द कर दी जाएगी.
US खुफिया एजेंसी के लोग कर रहे थे सेक्स चैट, तुलसी गबार्ड ने 100 लोगों को निकाला
US Intelligence Staff Fired: निकाले गए कर्मचारी, सुरक्षा एजेंसी के आधिकारिक प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल Sex Chat के लिए करते थे. अपने एक इंटरव्यू में Tulsi Gabbard ने कहा कि कर्मचारियों की हरकतें विश्वास का घोर उल्लघंन है.
.webp?width=360)
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ये मामला 24 फरवरी को सिटी जर्नल में लिखे गए एक आर्टिकल के बाद सामने आया. इस आर्टिकल को कंजरवेटिव एक्टिविस्ट क्रिस्टोफर रूफो और जर्नलिस्ट हन्ना ग्रॉसमैन ने लिखा था. ये आर्टिकल 2 साल पुराने एक चैट लॉग पर आधारित है. जिसे राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (NSA) के एक वर्तमान कर्मचारी और एक पूर्व कर्मचारी ने दिया था. रिपोर्ट के मुताबिक, इंटेलिंक, NSA का एक खुफिया प्लेटफॉर्म है, जिसकी मदद से कर्मचारी आपस में संवेदनशील जानकारी साझा करते हैं.
25 फरवरी को ‘फॉक्स न्यूज’ को दिए गए एक इंटरव्यू में तुलसी गबार्ड ने कहा,
क्या था आर्टिकल में?‘मैंने आज एक निर्देश जारी किया है कि उन सभी को नौकरी से निकाल दिया जाएगा और उनकी सुरक्षा मंजूरी रद्द कर दी जाएगी.’
आर्टिकल में छपे कुछ चैट, जेंडर चेंज और उसके बाद के यौन अनुभवों के बारे में हैं. इस लेख में एक कर्मचारी भी शामिल है जो प्रोनाउन ‘इट’ का इस्तेमाल करना चाहता था. लेकिन कुछ लोगों को इससे आपत्ति थी. रिपोर्ट में आगे कहा गया है,
‘इस मामले में एक कर्मचारी ने असहमति जताई थी. उसे NSA और CIA के कर्मचारियों ने तुरंत बर्खास्त कर दिया. जिन्होंने दावा किया कि "इट/इट्स" सर्वनामों का उपयोग करने से इनकार करना एक ट्रांसजेंडर पहचान को "मिटाने" के बराबर है.’
ये भी पढ़ें: UN में यूक्रेन संघर्ष को लेकर प्रस्ताव आया, अमेरिका ने रूस का साथ देकर दुनिया को चौंका दिया
गबार्ड का आदेश उस वक्त आया, जब NSA ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर पोस्ट कर सरकारी सिस्टम का दुरुपयोग करने पर चिंता जताई थी. NSA ने पोस्ट में लिखा,
‘NSA, उन पोस्ट्स से परिचित है जो IC (Intelligence Community) कर्मचारियों द्वारा अनुचित चर्चाओं को दिखाते हैं. IC सहयोग मंचों का उद्देश्य मिशन परिणामों को आगे बढ़ाना है. व्यक्तियों के एक छोटे समूह द्वारा इन प्लेटफार्मों का दुरुपयोग पूरी कम्युनिटी का प्रतिनिधित्व नहीं करता है.’
NSA ने सरकारी सिस्टम का दुरुपयोग करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं.
वीडियो: अमेरिका ने रोकी भारत को दी जाने वाली ये फंडिंग