The Lallantop

शिवसैनिक बनते ही उर्मिला ने कंगना रनौत पर क्या कहा?

उर्मिला ने अभी कल ही शिवसेना जॉइन की है.

Advertisement
post-main-image
उर्मिला मातोंड़कर को एमएलसी के लिए नॉमिनेट किया गया है. फोटो - ट्विटर
हाल ही में उर्मिला मातोंड़कर ने शिवसेना जॉइन कर ली. हालांकि, राजनीति में ये उनका पहला पड़ाव नहीं है. इससे पहले भी वे 2019 का लोकसभा इलेक्शन लड़ चुकी हैं. कांग्रेस की ओर से. उर्मिला के शिवसैनिक बनने की घोषणा एक प्रेस कॉन्फ्रन्स में की गई. इस दौरान उनसे कई सवाल पूछे गए. एक सवाल कंगना रनौत पर भी था. उर्मिला का जवाब तीखा था. दरअसल, उर्मिला और कंगना के बीच काफी अरसे से तनातनी चल रही है. कंगना ने उर्मिला को 'सॉफ्ट पॉर्न स्टार' कह दिया था. उस समय इस बात पर बहुत बवाल हुआ था. अब उर्मिला के शिवसेना में आने पर उनसे ख़ास तौर से कंगना पर प्रतिक्रिया देने को कहा गया. उर्मिला ने कंगना वाले सवाल पर कहा,
मुझे लगता है कि कंगना के बारे में बहुत कुछ कहा जा चुका है. उनको अब ज्यादा अहमियत देने की जरूरत नहीं है. हर किसी को आलोचना करने का हक और आजादी है, उन्हें भी है. मैं आज ये क्लियर करना चाहूंगी कि मैंने पहले किसी इंटरव्यू में कंगना की बात पर रिस्पॉन्ड नहीं किया.
उर्मिला के पार्टी जॉइन करने का ऑफिशियल अनाउंसमेंट 1 दिसम्बर को हुआ. हालांकि, इससे पहले भी उर्मिला उद्धव सरकार की तारीफ में ट्वीट कर चुकी हैं. पार्टी जॉइन करने का इवेंट महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे के घर हुआ. इससे पहले कांग्रेस की उम्मीदवार रही उर्मिला इलेक्शन नहीं जीत पाई थी. कॉन्फ्रन्स में उनसे अपनी पुरानी पार्टी पर भी सवाल किये गए. जिसपर उन्होंने कहा, मुझे कांग्रेस पार्टी छोड़े हुए 14 महीने हो गए, 14 घंटे नहीं. बड़ा फर्क आ जाता है जब लोग पार्टी छोड़ तुरंत दूसरी जॉइन कर लेते हैं. पर मुझे लगता है कि महा विकास अघाडी सरकार ने प्रदेश में बहुत अच्छा काम किया है. उद्धव जी ने राज्य का बहुत अच्छे से ध्यान रखा है. बता दें कि महाराष्ट्र लेजिस्लेटिव काउन्सिल के लिए 12 नाम दिए गए थे. उर्मिला का नाम उनमें से एक था.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement