The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

UPTET पेपर लीक मामला: सचिव संजय उपाध्याय ने की थी बड़ी डील, दोस्त को ही दिया पेपर छापने का ठेका!

यूपी STF की जांच में कई बड़े खुलासे हुए हैं

post-main-image
यूपी में बीते हफ्ते TET का पेपर लीक हो गया था. राज्य सरकार ने इस मामले की जांच यूपी STF को सौंपी थी. इस जांच के दौरान अब एक बड़ा खुलासा हुआ है. बताया जाता है कि यूपी के परीक्षा नियामक प्राधिकारी (पीएनपी) के सचिव संजय उपाध्याय और TET का पेपर छापने वाली कंपनी के बीच एक बड़ी डील हुई थी. जिसके बाद संजय उपाध्याय ने बिना टेंडर निकाले ही पेपर छापने का ठेका इस कंपनी को दे दिया था. नोएडा के 5 स्टार होटल में हुई थी डील? आजतक के रिपोर्टर संतोष शर्मा के मुताबिक बीते 23 अक्टूबर को पीएनपी के सचिव संजय उपाध्याय की पेपर छापने वाली कंपनी RSM फिनजर्व के साथ करोड़ों की डील हुई थी. नोएडा के रेडिसन होटल में यह डील खुद संजय उपाध्याय ने RSM फिनजर्व के मालिक राय अनूप प्रसाद के साथ की थी. इसके बाद 26 अक्टूबर को गुपचुप तरीके से बिना कोई टेंडर निकाले ही RSM फिनजर्व को पेपर छापने का ठेका दे दिया गया. यूपी STF के मुताबिक इस ऑर्डर की कुल कीमत 13 करोड़ रुपए थी. प्रिंटिंग का कोई इंतजाम नहीं फिर भी मिल गया ठेका आजतक के रिपोर्टर संतोष शर्मा के मुताबिक RSM फिनजर्व को इतना बड़ा ठेका दे दिया गया, जबकि उसके पास पेपर प्रिंटिंग का कोई इंतजाम नहीं था. इस वजह से ही RSM फिनजर्व ने यह ठेका चार छोटी प्रिंटिंग प्रेस को दे दिया. इनमें दिल्ली की दो, नोएडा की एक और कोलकाता की एक प्रिंटिंग प्रेस है. बताते हैं कि इन चारों प्रिंटिग प्रेस में भी सिक्योरिटी प्रिंटिंग की कोई व्यवस्था नहीं थी. इतना ही नहीं कोलकाता की प्रेस में छप रहे पेपर को लाने के लिए भी सुरक्षा मानकों की अनदेखी की गई. और एग्जाम पेपर एक साधारण ट्रक में लादकर राय अनूप प्रसाद की कंपनी तक पहुंचाए गए. संजय और अनूप पुराने दोस्त हैं यूपी एसटीएफ की अब तक की पूछताछ में पता लगा है कि राय अनूप प्रसाद गोरखपुर का रहने वाला है और बीते 20 सालों से वह दिल्ली में रह रहा है. दिल्ली में वह ऑनलाइन परीक्षा कराने का काम करता है. पूछताछ में यह भी पता लगा है कि अनूप और संजय उपाध्याय पुराने दोस्त हैं. उनकी यह दोस्ती तब शुरू हुई थी, जब पीएनपी के सचिव गौतम बुद्ध नगर की डाइट के प्राचार्य थे. इस दोस्ती के चलते ही संजय उपाध्याय ने TET का पेपर छापने का ठेका अनूप की कंपनी को दिया था. यूपी STF की आगे की कार्रवाई यूपी एसटीएफ को संजय उपाध्याय और राय अनूप प्रसाद के बीच नोएडा के होटल रेडिसन में हुई मुलाकात का CCTV फुटेज मिल गया है. जेल भेजे जा चुके इन दोनों आरोपियों से अब यूपी एसटीएफ डील की रकम के बारे में जानकारी जुटाने में लगी है. वह यह भी पता लगा रही है कि संजय उपाध्याय और राय अनूप प्रसाद के बीच क्या पहले भी इस तरह की डील्स हुई थीं? STF की एक टीम उन चारों प्रिंटिंग प्रेस के मालिकों से भी पूछताछ कर रही है, जिन्हें RSM फिनजर्व ने पेपर छापने का ठेका दिया था.